बाढ़ : नगर के ढेलवा गोंसाईं स्थित श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान कार्यक्रम संभावना वाटिका में आयोजित की गयी। इसमें विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय मंत्री वीरेंद्र विमल ने निधि समर्पण का पूरा ब्यौरा लिया और राम जनभूमि निधि समर्पण अभियान में लगे लोगों को संबोंधित करते हुये कहा कि देश में भगवान रामजन्मभूमि मंदिर का काफी आकर्षक एवं विशाल व भब्य रूप से निर्माण कराया जायेगा। इसमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी होनी चाहिये।
ज्ञात हो कि मकर संक्रांति से 15 फरवरी तक पूरे देश भर में रामजन्मभूमि निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है और इस अभियान के निमित्त पूरे देश भर के राम भक्तों के घरों से निधि का समर्पण को लेकर मंदिर निर्माण के लिये बैंक अकाउंट के माध्यम से भी भेजा जा रहा है, इसमें निधि कलेक्ट करने बालों की टोली होती है जो कि धन संग्रह करके डिपॉजिटर के पास देते हैं और डिपाजिटर इस निधि को बैंक के माध्यम से अयोध्या भेजते हैं।
इसी कार्यक्रम को लेकर क्षेत्रीय संगठन मंत्री का समीक्षा बैठक कार्यकर्ताओं के बीच किया गया। कार्यकर्ताओं का लक्ष्य करीब एक लाख परिवार तक जाने का है,जिसे 15 फरवरी तक पूरा कर लेना है।इस बैठक में विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष पंकज शर्मा,जिला मंत्री विक्रम पटेल एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट