04 फरवरी : सारण की मुख्य खबरें

0

आल्टो कार के चपेट में आने से परीक्षार्थी का मौके पर मौत

छपराः जिले के गरख़ा थाना क्षेत्र के अलोनी के समीप आल्टो कार के चपेट में आने से एक परीक्षार्थी का मौके पर मौत हो गयी,.जबकि दूसरी परीक्षार्थी घायल बतया जा रहा है।

वही घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गौतम पंडित के 19 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार परीक्षा देने शहर के इंटर कॉलेज में प्रथम पाली में होने की परीक्षा मे सामिल होना था। जहा गढखा थाना क्षेत्र अलोनी के समीप आल्टो और मोटरसाइकिल की टक्कर के दौरान मोटरसाइकिल सवार छात्र कि मौत हो गई, जबकि दूसरा छात्र घायल बतया जा रहा है। वहीं परिजनों को सूचना मिलने के बाद घायल छात्र को देखने गढ़खा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर परिजन पहुंचे तथा रोते बिलखते दिखे।

swatva

कैंसर को खत्म करने को लेकर राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर चलाई जा रही कई योजनाएं

छपरा : कैंसर जैसे भयानक बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। वहीं, राज्य स्वास्थ्य समिति भी विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन करती है। इसके लिए चार फरवरी को प्रत्येक वर्ष पूरे विश्व में कैंसर दिवस मनाया जाता है। गुरूवार को जिले सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर नि:शुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।

सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कहा कि कैंसर पहले के दशकों में लाइलाज हुआ करता था। आज के समय में कैंसर का इलाज पूरी तरह संभव है। लेकिन, इसके लिए समय पर इसकी पहचान बेहद जरूरी है। ताकि, समय पर मरीज का इलाज शुरू कर उसकी जान बचाई जा सके। शिविर के दौरान चिकित्सकों द्वारा सामान्य कैंसर रोगियों की पहचान की जाएगी। संभावित कैंसर मरीज को बेहतर उपचार के लिए पटना स्थित महावीर कैंसर अस्पताल, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल एवं एम्स में रेफर किया जाएगा।

निःशुल्क जांच के साथ परामर्श लेने की भी सुविधा :

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी रमेश चंद्र कुमार ने बताया कि जिले के सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल व रेफरल अस्पताल में शिविर का आयोजन किया गया है। साथ ही, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है। इस दौरान यहां आने वाले लोगों की कैंसर की निशुल्क जांच की जाएगी। साथ ही, कुछ समान्य कैंसर जैसे ब्रेस्ट कैंसर एवं मुंह के कैंसर इत्यादि के संभावित कारणों, लक्षणों एवं उससे बचाव के लिए जरूरी परामर्श भी दिए जाएंगे।

विश्व कैंसर दिवस 2021 की थीम :

इस साल विश्व कैंसर दिवस की थीम जीवन के प्रति एक सकारात्मक नजरिया देती है। इस वर्ष कैंसर जागरुकता अभियान की थीम ‘आई एम एंड आई विल’ है। यानि मैं हूं और मैं रहूंगा रखी गई है। थीम यह प्रचारित करती है कि किसी व्यक्ति के कार्य कैसे प्रभावी हो सकते हैं। यह दर्शाता है कि हर क्रिया कैंसर से लड़ने के लिए मायने रखती है।

“यह वर्ष सहयोग और सामूहिक कार्रवाई की हमारी स्थायी शक्ति की याद दिलाता है। जब हम एक साथ आने का विकल्प चुनते हैं, तो हम वह हासिल कर सकते हैं जिसकी हम इच्छा करते हैं। यानि कैंसर के बिना एक स्वस्थ, उज्जवल दुनिया। ऐसे में आपके आसपास भी कोई ऐसा व्यक्ति है, जो कैंसर से लड़ाई लड़ रहा है, तो आप छोटे-छोटे प्रयास करके उसके जीवन में रंग भरकर उसके चेहरे पर एक मुस्कान ला सकते हैं।

कैंसर के मुख्य संकेत :

• शरीर के किसी अंग में असामान्य असामान्य सूजन का होना
• तिल या मस्सों के आकार या रंग में परिवर्तन
• लगातार बुखार या वजन में कमी
• घाव का लंबे समय से नहीं भरना
• 4 हफ्ते से अधिक समय तक अकारण दर्द का रहना
• मूत्र विसर्जन में कठिनाई या दर्द का होना
• शौच से रक्त निकलना
• स्तन में सूजन या कड़ापन का होना
• 3 सप्ताह से अधिक लगातार खाँसी या आवाज का कर्कश होना
• असामान्य रक्त प्रवाह या मासिक धर्म के बाद भी योनी से रक्त का निकलना

कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान को लेकर आयोजित की गई वेबीनार का

छपरा : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के खिलाफ जिले में कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत 16 जनवरी से की गई है। कोविड-19 टीकाकरण को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो, छपरा के द्वारा वेबिनार का आयोजन किया गया। कोविड-19 टिकाकरण को लेकर लोगों में फैली भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से इस वेबीनार का आयोजन किया गया।

वेबीनार के माध्यम से वक्ताओं ने कोविड-19 टीकाकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि कोविड-19 का टीका पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है। यह टीका हर वर्ग के लोगों के लिए जरूरी है, ताकि स्वयं के साथ-साथ समाज व देश की रक्षा कोरोना संक्रमण से की जा सके। वेबिनार का संचालन फील्ड आउटरीच ब्यूरो छपरा के एफ़पीए सर्वजीत सिंह ने किया।

क्लिनिकल ट्रायल के बाद शुरू हुआ है वैक्सीनेशन:

होराइजन थेरैप्यूटिक्स, कैलिफोर्निया (यूएसए) के एसोसिएट डायरेक्टर (अनुसंधान और विकास) डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा हमलोग बेहद सौभाग्यशाली हैं कि बेहद कम समय में ही कोविड-19 वैक्सीन का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया भारत में निर्मित वैक्सीन की प्रभावशीलता 80 से 90% है। वैक्सीन बेहद कारगर एवं पूरी तरह सुरक्षित है। वैक्सीन के अच्छे नतीजे देखने को मिल रहे हैं।

लोगों के बीच वैक्सीन को लेकर फैली भ्रांतियों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि क्लिनिकल ट्रायल के बाद ही वैक्सीनेशन शुरु किया गया है। वैक्सीन के निर्माण के तहत प्रथम चरण में इसकी सुरक्षा तथा दूसरे चरण में इसकी प्रभावशीलता पर कार्य किया गया है। तीसरा चरण चूंकि बहुत लंबा होता है, इसीलिए वैक्सीन को आपातकालीन परिस्थितियों में मंजूरी दी गई है। इसलिए वैक्सीन को लेकर किसी को भी किसी प्रकार की भ्रांति नहीं होनी चाहिए। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और इसे सभी को लेना भी बेहद जरूरी है।

कोविड टीकाकरण के मामले में बिहार में चौथे स्थान पर है सारण :

वेबीनार को संबोधित करते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार शर्मा ने कहा जिले में 16 जनवरी से प्रथम चरण की टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है। प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को कोविशिल्ड का टीका लगाया जा रहा है। फ़िलहाल जिले में रिकवरी रेट 99.9% पहुंच चुकी है. उन्होंने कहा 6 फरवरी तक प्रथम चरण का टीकाकरण समाप्त हो जाएगा। 6 फरवरी से दूसरा चरण की शुरुआत होगी, जिसमें जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा। डॉ अजय कुमार शर्मा ने कहा टीकाकरण के मामले में सारण बिहार में चौथे स्थान पर है। जिले में अब तक 64% हेल्थ केयर वर्करों का टीकाकरण किया जा चुका है।

कोविड-19 का टीका पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है। जिले में अब तक किसी भी व्यक्ति में टीकाकरण के बाद कोई साइड इफ़ेक्ट देखने को नहीं मिला है। उन्होंने बताया कोविड-19 का टीका गर्भवती महिला, स्तनपान कराने वाली महिला और 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और बच्चियों को नहीं दिया जाएगा।

उन्होंने बताया सारण जिले के लिए सुखद बात है कि एक सप्ताह में एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है और इसके साथ ही संस्थागत आइसोलेशन में एक भी मरीज भर्ती नहीं है। पहला डोज लेने वाले हेल्थ केयर वर्करों का फॉलोअप किया जा रहा है और इसके साथ ही उन्हें प्रेरित किया जा रहा है कि कोविड-19 लेने के बाद भी कोविड-19 अनुरूप व्यवहारों का पालन करना आवश्यक है। इसलिए फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथों की धुलाई जैसे नियमों का पालन करते रहना आवश्यक है। डॉ. शर्मा ने कहा शुरू में लोगों के मन में टीकाकरण को लेकर जो भय था वह अब खत्म हो गया है। लोग उत्साह के साथ टीकाकरण स्थल पर पहुंचकर अपना टीकाकरण करा रहे हैं।

मीडिया के माध्यम से कोविड-19 करण समुदाय को जागरूक :

सेंटर फोर एडवोकेसी एंड रिसर्च के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक गणपत आर्यन ने वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा सारण में कोविड-19 वैक्सीन को लेकर समुदाय स्तर पर कार्य किया जा रहा है। समुदायस्तर पर स्टोरी के माध्यम से टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है और इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के तमाम गतिविधियों और सुविधाओं को मीडिया के माध्यम से जनमानस तक पहुंचाने का कार्य सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के द्वारा किया जा रहा है।

उन्होंने कहा एक नई पहल की शुरुआत करते हुए सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के द्वारा जिले में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अभी तक 5 जगहों पर नुक्कड़ नाटक किया जा चुका है आगे भी नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जाएगा ताकि टीकाकरण को लेकर लोगों के मन में जो भ्रांति है उसे दूर किया जा सके। उन्होंने बताया वैसे व्यक्ति जो कोविड-19 का टीका ले चुके हैं उनके विचारों को जन समुदाय तक पहुंचाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग टीकाकरण को लेकर जागरूक हो सके और इस मुहिम का हिस्सा बन सके।

लायंस क्लब युवा इकाई के अध्यक्षा और सचिव ने किया बाल दान

छपरा : अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल की युवा इकाई लियो क्लब ऑफ़ छपरा फेमिना की अध्यक्षा और सचिव ने बाल दान कियाl लियो फेमिना की अध्यक्षा लियो भारती का मानना है की स्तन कैंसर से जूझ रही महिलाओं के बाल कीमोथेरेपी के जरिए इलाज के दौरान झड़ जाते हैं, जो महिलाओं के लिए मानसिक रूप से बेहद परेशान करने वाला पल होता है।

बाजार में विग (नकली बाल) तो उपलब्ध हैं, लेकिन इसकी कीमत काफी ज्यादा होती है। इसी परेशानी का हल निकालने के लिए महिलाओं को स्तन कैंसर को लेकर जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें बाल दान करने की प्रेरणा दी जा रही है जिससे स्तन कैंसर से जूझ रही महिलाओं को मुफ्त विग उपलब्ध कराई जा सके।

सचिव लियो सुमन और सदस्यों ने कहा की कैंसर से जूझ रहे लोग पहले ही महंगे इलाज के चलते आर्थिक परेशानी से जूझ रहे होते हैं, ऐसे में क्यों न उन्हें मुफ्त विग उपलब्ध कराई जाए। साथ ही महिलाओं को इस मुहिम में जोड़कर स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता पैदा की जाए। इससे पहले भी हाल में ही लियो भारती अपने शरीर दान दिया हैl लियो सुमन ने कहा की लियो क्लब हर क्षेत्र में सहायता के लिए अग्रसर रहता है।उक्त आशय की जानकारी सचिव सुमन ने दी।

सम्राट क्रिकेट क्लब सकद्दी ने दहियावां को 5 रनो से हराया

छपरा : राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में चल रहे सारण जिला गुरूकुल कप क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में आज क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आज के मैच के मुख्य अतिथि डॉ गगन A.D.M छपरा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। आज का मैच दहियावां क्रिकेट अकेडमी D और सम्राट क्रिकेट क्लब सकद्दी के बीच हुआ जिसमे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए।

सम्राट क्रिकेट क्लब सकड्डी ने 25 ओवर में 9 विकेट पर 144 रनो का स्कोर खड़ा किया, जिसमे आदर्श 29 जगजीत 25 आनंद 21 अंकित 17 रनो का योगदान दिया गेंदबाज़ी करते हुए दहियावां क्रिकेट अकेडमी के तरफ से आज़ाद 2 और रोहित ने 2 विकेट लिए जवाब में खेलते हुए दहियावां क्रिकेट अकेडमी 25 ओवर में 8 विकेट पर 139 रन ही बना सकी जिसमे रोहित 28 अंकित 23 हर्षित 16 आदर्श 13 रनो का योगदान दिया गेंदबाज़ी करते हुए सम्राट क्रिकेट क्लब सकद्दी के तरफ से नितेश 2 अनूप ने 3 विकेट लिए यह मैच सम्राट क्रिकेट क्लब सकद्दी ने दहियावां को 5 रनो से हराया कल के पहले सेमीफाइनल मैच के मुख्य अतिथि सारण S.P होंगे यह मैच छपरा क्रिकेट अकेडमी और रोटरी क्रिकेट क्लब के बीच होगा इस मौके पर संजय कुमार सिंह विभूति नारायण शर्मा चन्दन शर्मा राजेश राय गौतम सिंह कैशर अनवर सुरेश सिंह पाल जी थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here