इतनी महंगी हुई घरेलू रसोई गैस, 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम में कमी
पटना : आम बजट पेश होने के तीन दिनों के बाद एक बार फिर से घरेलू गैस के दामों में वृद्धि हुई है। ऑयल कंपनियों ने फिर से एलपीजी गैस के दामों में वृद्धि कर दिया है।
राजधानी पटना में 4 फरवरी से एलपीजी गैस पर नई दरें प्रभावित हो गई है। जिसके बाद अब आम लोगों को घरेलू गैस के लिए अधिक कीमत चुकानी होगी। अब लोगों को रसोई गैस के लिए 25 रुपया अधिक देने होंगे। जानकारी हो कि इस महीने में ऐसा दूसरी बार हो रहा है की घरेलू गैस के दाम में बढ़ोतरी की जा रही है। 4 फरवरी की देर रात रसोई गैस की कीमत लागू हो गई है।
राजधानी पटना में एलपीजी गैस की कीमत में प्रति सिलिंडर 25 रुपये बढ़ा दी गई है। जिसके बाद अब पटना में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के सिलिंडर की कीमत 817.50 रुपये हो गई है जो पहले 792.50 रुपये थी। वहीं 19 किलो के कीमत इससे पहले 1 फरवरी को बढ़ा दी गई थी। अब इसके कीमत में 6 रुपया घटा दिया गया है।इसकी कीमत 1726 रूपये हो गई है।
वहीं 5 किलो के डोमेस्टिक घरेलू गैस की बात करें तो उसकी कीमतों में 9 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। अब इस कीमत पहले की कीमत 294 रूपये से बढ़ाकर 303 रुपया कर दिया गया है।
जानकारी हो कि अब देश में कहीं से भी एक मिस्ड कॉल कर टंकी रीफिल करा सकते हैं। गैस रीफिल करने के लिए इंडियन गैस के ग्राहक फोन नंबर 8454 955 555 का उपयोग कर सकते हैं।