04 फरवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

पूर्व विधायक प्रदीप की अगुवाई में लव-कुश एकता मंच की बैठक, घटती राजनितिक भागीदारी पर चिंतन

नवादा : नगर के सुमंगलम कम्युनिटी हॉल में 3 फरवरी बुधवार को पूर्व विधायक प्रदीप महतो की अगुवाई में लव-कुश एकता मंच की बैठक हुई। कृष्णनंदन वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सतीश कुमार शामिल हुए। आयोजन में बड़ी संख्या में मंच के पदाधिकारी, सदस्य और कुर्मी-कुशवाहा जाति के लोगों ने भाग लिया। मौके पर लव-कुश की एकजुटता पर बल दिया गया।

वारिसलीगंज के पूर्व विधायक प्रदीप महतो ने कहा कि कुशवाहा व कुर्मी जाति के बिखराव से राजनीतिक भागीदारी में कमी आई है। दोनों जाति कृषि पेशा से जुड़े हैं। पूर्वजों का भी पारिवारिक संबंध रहा है। लेकिन आज आपसी बिखराव के कारण राजनीतिक भागीदारी घटी है। इसके पहले विधानसभा में दोनों जाति के 60 विधायक थे। इस बार कुशवाहा 15 एवं कुर्मी मात्र 9 विधायक जीत सके हैं। जरूरत कुशवाहा-कुर्मी जाति के एकजुट होने की है।

swatva

पूर्व विधायक सतीश कुमार ने लव-कुश समाज के वर्तमान, भूत व भविष्य पर विस्तार से चर्चा किया। दोनो समाज के लोगों से एकजुट होने आह्वान किया। मौके पर शंभूशरण प्रसाद, शैलेंद्र महतो, चंदन कुमार, रामविलास प्रसाद, नीतीश कुमार, डॉ.भागवत प्रसाद, जयलाल अदरखी, प्रभात कुमार समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे ।

कृषि विज्ञान केंद्र में गार्डेनर का 30 दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रारंभ

नवादा : जिले के कौआकोल प्रखंड के सोखोदेवरा स्थित जेपी आश्रम के राजेन्द्र भवन में कृषि विज्ञान केंद्र,ग्राम निर्माण मण्डल के सौजन्य से माली (गार्डेनर) का 30 दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन केवीके के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. रंजन कुमार सिंह, कोर्स कॉर्डिनेटर सह प्रशिक्षक विकास कुमार एवं डॉ. जयवंत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

प्रशिक्षण में भाग ले रहे जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे युवाओं को संबोधित करते हुए केवीके के वरीय वैज्ञानिक डॉ. रंजन ने माली (गार्डेनर) के क्षेत्र में असीम संभावनाओं की जानकारी दी। कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर इसे उद्योग की तरह अपनाकर स्वरोजगार का सृजन कर सकते हैं। प्रशिक्षण बाद रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। बल्कि रोजगार सृजन कर दूसरे लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करा सकते है।

कोर्स कॉर्डिनेटर विकास कुमार ने 30 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण के मुख्य बिंदुओं को साझा किया। कृषि वैज्ञानिक डॉ. जयवंत ने नर्सरी प्रबंधन एवं समेकित कीट व्याधि प्रबंधन के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। मौके पर सुमिताप रंजन,मौसम प्रेक्षक विकास कुमार,पिंटू पासवान,श्रवण रविदास आदि मौजूद थे।

क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में नवादा ऑल ओवर चैंपियन घोषित

नवादा : बिहार राज ओपन क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2021 का आयोजन बुधवार को नवादा के मिर्जापुर स्थित स्वर्गीय कृष्णा प्रसाद खेल मैदान में किया गया। इस आयोजन में 24 जिले के 600 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें नवादा जिले की टीम प्रतियोगिता में सभी ग्रुपों का ऑल ओवर चैंपियन घोषित हुआ।

प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार राज एथलेटिक संघ के सचिव लियाकत अली खान, वरीय शिक्षक रामविलास प्रसाद, शारीरिक शिक्षक अलखदेव प्रसाद यादव, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक शिवकुमार प्रसाद, राष्ट्रीय कोच संतोष कुमार वर्मा, राम लल्लन शर्मा, कृष्णा यादव आदि अतिथियों ने झंडोत्तोलन कर किया।

पुरस्कार वितरण रजौली विधायक प्रकाश वीर, राजद जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव एवं एकलव्य यादव ने किया। मौके पर शंभू यादव, बृजेश कुशवाहा, लालू शंकर, प्रवीण कुमार, गांधी यादव, सपन यादव, अनिल कुशवाहा, रोहित कुमार, रंजीत कुमार, सुरेश कुमार, राजीव कुशवाहा, सुनील कुमार, एकेडमी कोच कीर्ति रंजन आदि लोग मौजूद थे। प्रतियोगिता का संचालन निर्मल सिंह, तोहिद आलम, नीरज कुमार, मोहम्मद हारून, अमित कुमार, शंभू प्रसाद, रानू कुमार ने किया।

प्रतियोगिता के जिला एथलेटिक संघ के सचिव विक्रम कुमार एवं वार्ड पार्षद राजेश कुमार मुरारी के देखरेख में पूरा आयोजन हुआ। 10 किलोमीटर दौड़ पुरुष में प्रथम स्थान कृष्णा कुमार नवादा, द्वितीय स्थान बृजेश कुमार यादव नवादा एवं तृतीय स्थान विवेक कुमार जमुई, महिला 10 किलोमीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्रतिमा कुमारी बक्सर, द्वितीय अनिता कुमारी जहानाबाद एवं तृतीय शिवानी कुमारी शेखपुरा, बालक (अंडर 20 ) 8 किलोमीटर वर्ग में विकास राय रोहतास प्रथम स्थान, आशीष बिंद मधुबनी द्वितीय स्थान, श्याम कुमार मुजफ्फरपुर तृतीय स्थान, गर्ल्स (अंडर 20) 6 किलोमीटर में रूपा कुमारी बक्सर प्रथम, पूजा कुमारी सहरसा द्वितीय, रेखा कुमारी कैमूर तृतीय रही।

बॉयज (अंडर 18) 6 किलोमीटर में पंकज कुमार नवादा प्रथम, विश्वजीत कुमार बक्सर द्वितीय, रमन राज भागलपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालिका (अंडर 16) 4 किलोमीटर में खुशी कुमारी भागलपुर प्रथम स्थान, शारदा कुमारी भागलपुर द्वितीय स्थान, आदिती कुमारी सारण तृतीय स्थान पर रही।
बालक (अंडर 16) 2 किलोमीटर में रीतिक कुमार बक्सर प्रथम, विकास कुमार राज गोपालगंज द्वितीय, अंकित कुमार भागलपुर तृतीय रहे।
बालिका (अंडर 16) 2 किलोमीटर शोभा कुमारी रोहतास प्रथम, सुरभि गुप्ता नवादा द्वितीय, कुमारी दीप तृतीय रहे। 20 किलोमीटर से ऊपर वाले वर्ग में नवादा जिला चैंपियन और भागलपुर दूसरे स्थान पर एवं तीसरा स्थान पर समस्तीपुर, पुरुष अंडर-19 ऑल ओवर चैंपियनशिप में मधुबनी विजेता, नवादा उपविजेता, लखीसराय तीसरा स्थान, बालिका ऑल ओवर चैंपियन में कैमूर प्रथम स्थान, समस्तीपुर द्वितीय स्थान एवं नवादा तृतीय स्थान प्राप्त किया।

युवक ने बीमार चाचा के साथ संघर्ष कर जीती कैंसर से जंग,अब दूसरों का कर रहे मार्गदर्शन

नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर पंचायत की माफी ग्रामीण युवक शैलेश कुमार ने अपने बीमार चाचा के साथ दो वर्षो तक संघर्ष कर कैंसर से जंग जीतने में सफलता पाई है। इलाज के दौरान बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी एवं अनुभव से अन्य पीड़ितों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। इस संदर्भ की बातचीत में कुमार ने बताया कि बर्ष 2008 का जनवरी महीना था। मेरे पिता जी के छोटे भाई एवं वारिसलीगंज नगर पंचायत में कार्यरत टीसी 55 बर्षीय अर्जुन शर्मा के जीभ में अचानक फफोले होना शुरू हो गया। खाने पीने में काफी परेशानी होने लगी।तब स्थानीय बाजार के होमियो चिकित्सको से करीब दो माह तक इलाज करवाया। लेकिन बीमारी घटने के बजाय बढ़ने लगा। फिर पटना स्थित आईजीएमएस में इलाज करवाना शुरू किया।

15 दिनों तक विभिन्न जांच से गुजरने के बाद चाचा जी को कैंसर के प्रथम स्टेज का मरीज बताया गया। साथ ही इलाज से कोई फायदा नहीं होकर विकल्प मौत बताया गया। अब यहां से मेरी जिदगी का जंग शुरु हुआ। पैसे का इंतेजाम से लेकर साथ रह कर इलाज करवाने की जबाबदेही मेरे सिर पर आ गया। उस समय घर की माली हालत काफी कमजोर थी। ऊपर से दो माह पहले अपने साथियों के साथ एक चिमनी भट्ठा खोलने का काम प्रारम्भ किया था। लेकिन इसी बीच कैंसर पीड़ित चाचा का इलाज करवाना मुझे फर्ज का एहसास करवाया।

मैंने निर्णय लिया कि पहले इलाज करवाऊंगा बाद में बिजनेश होगा। चिकित्सको के परामर्श बाद मुम्बई के लिए प्रस्थान किया। टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में काफी परेशानी बाद भर्ती करवाया। मात्र दो महीने में मेरे पास सारे पैसे समाप्त हो गया। जबकि इलाज अभी काफी लंबा चलना था। इसलिये 10 दिनों के लिए घर लौट आया। और किसी प्रकार से पैसे का बन्दोवस्त कर पुन: मुम्बई चला गया। कुल 13 महीनों तक इलाज चलते रहा। 06 कीमोथेरेपी का इंजेक्शन लगा।

चाचा जी के सभी दांत उखाड़ दिया गया। बाबजुद स्थिति में सुधार नहीं होने पर अंतत: उनका जीभ को ऑपरेट कर निकाल दिया गया। खैर उनकी जिदगी बच गई और इलाज में हुआ मेरा सारा खर्च सार्थक हो गया। हलांकि इस इलाज के दौरान मेरा चिमनी भट्ठा बन्द हो गया। और काफी दिनों तक आर्थिक कमजोरी से जूझते रहा। आज मेरे चाचा कैंसर को हरा कर स्वास्थ्य जिदगी जी रहे हैं। अब उनकी उम्र करीब 70 के उपर हो चुका है। आम लोगो की तरह घूमना टहलना और रोजमर्रा की जिदगी जी रहे हैं।

-अनुभव शेयर कर दर्जनों लोगों को पहुंचाया फायदा

-13 महीनों से भी अधिक समय तक चाचा के इलाज के दौरान कैंसर जैसे गंभीर बीमारी की विभिन्न प्रकार, जटिलताओं तथा बीमारी से जूझने की ताकत को कई पीड़ित के परिजनों से शेयर कर हिम्मत एवं उचित सुझाव दिया। इसी कड़ी में उतर बाजार निवासी मुकुल कुमार के जीजा को आंत का कैंसर हो गया। इधर उधर इलाज करवाने के दौरान हम से मुलाकात हो गई तब उसे मार्गदर्शन देकर टाटा मेमोरियल अस्पताल भेजवाया। जबकि गांव समेत आस पास के इलाके और कुटुंब परिजन को इस बीमारी से संबंधित जानकारी देकर राहत प्रदान कराने का प्रयास कर रहे है।

मोटरसाइकिल की डिक्की तोङ उङाये ढाई लाख

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के भदौनी मुहल्ले में बेखौफ़ अपराधियों ने मोटरसाइकिल की डिक्की तोङ ढाई लाख रूपये नकदी उङा ली। घटना की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद कर ली गयी है। सूचना के आलोक में पुलिस सीसीटीवी कैमरे में कैद अपराधियों की तलाश में जुट गयी है।

बताया जाता है कि सुनील साव बैंक से राशि की निकासी कर अपनी दुकान जा रहा था। इस क्रम में वह घर के आगे मोटरसाइकिल लगा अंदर चला गया। इस क्रम में पलक झपकते ही अपराधियों ने डिक्की तोङ रूपये से भरा बैग गायब कर दिया। बाहर आकर डिक्की टूटा देख उसके होश उड़ गए। सुनील ने तत्काल घटना की सूचना नगर थाना को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद अपराधियों की तलाश आरंभ कर दी है।

राजद कार्यकर्ता सम्मलेन में पंचायत चुनाव मजबूती से लड़ने का संकल्प

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित (रजौली सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र के राजद बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक 4 फरवरी को रजौली प्रखंड के रजौली संगत के प्रांगण में आयोजित की गई। राजद प्रखंड अध्यक्ष राकेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पार्टी के सभी तीनों विधायक व जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव शामिल हुए।

नवादा विधायक विभा देवी ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत बनाने की अपील की। कहा कि पंचायत चुनाव नजदीक है। सभी कार्यकर्ता और नेता एकजुटता का परिचय दें और पंचायत चुनाव में पार्टी का परचम लहराएं।सभा को संबोधित करते हुए रजौली विधायक प्रकाश वीर ने कहा कि आगामी जो पंचायती राज का चुनाव ना होना है उसमें आप लोग सभी मिलजुल कर उम्मीदवार तय करेंगे तो निश्चित ही आपके उम्मीदवार विजयी होंगे।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से बेहतर परिणाम पंचायत चुनाव में लाने के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहना है।
गोविंदपुर विधायक मोहम्मद कामरान ने कहा कि हम सभी हमेशा कार्यकर्ताओं के साथ खड़े हैं। किसी को कोई भी समस्या हो तो हम सब विधायक आपकी समस्या सुनने के लिए हमेशा तत्पर हैं, और रहेंगे। अापलाेगों के मान सम्मान में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि वर्तमान में जो बूथ कमेटी है उसको सशक्त और मजबूत किया जाएगा।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से अगामी चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहने की अपील की। सभा को जिला पार्षद शारदा राजवंशी, जिला पार्षद नरेश चौधरी, डॉ प्रमोद दयाल, बबलू यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रिंस तमन्ना, शेर अली खान, रजौली के पूर्व प्रमुख रामचंद्र यादव, नवादा के पूर्व प्रमुख कुलदीप यादव, सीताराम चौधरी, पूर्व जिला पार्षद राजदेव यादव, विजय चौधरी, सीताराम चौधरी, महफूज आलम, नंदकिशोर बाजपेयी आदि ने संबोधित किया। मौके पर उपस्थित सैकड़ों नेता एवं कार्यकर्ताओं ने पंचायती राज का चुनाव मजबूती से लड़ने का संकल्प लिया।

ननौरा पैक्स चुनाव स्थगित

नवादा : बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार पटना के संयुक्त सचिव रंजना कुमारी ने जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के ननौरा पैक्स चुनाव को स्थगित करने का आदेश प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ को निर्गत किया है। इस संबंध में उन्होंने अपने कार्यालय पत्रांक 231/दिनांक 4 फरवरी 2021 को पत्र के आलोक से आदेश जारी किया है।

उन्होंने कहा कि अधिसूचना संख्या-नि0 प्रा0 विधि 1-50/2020-231 प्राधिकार की अधिसूचना संख्या 78 दिनांक 11 जनवरी 2021 के अनुलग्नक -3/नवादा के क्रमांक 01 पर अंकित नारदीगंज प्रखंड अन्तगर्त ननौरा प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) का नाम निर्वाचन हेतु प्राथमिक कृषि साख समितियांं की सूची से अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया जाता है।

यह जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजीव रंजन ने दिया। सनद रहे कि निर्वाचन अधिसूचना के अनुसार इस पैक्स में चुनाव को ले 2फरवरी तक पैक्स अध्यक्ष पद के उम्मीदवार व कार्यकारिणी सदस्य के प्रत्याशियों ने नामांकन के लिए पर्चे दाखिल किये थे। 4फरवरी को संविक्षा होना था,6 फरवरी को नाम वापसी व प्रतिक आंवटन,,वही 15 फरवरी 2021 को पैक्स चुनाव के लिए तिथि निर्धारित किया गया था। चुनाव को ले सभी प्रत्याशी चुनावी समर में अपनी किस्मत अजामाने में लगे हुए थे, लेकिन प्राधिकार ने चुनाव स्थगित कर सभी प्रत्याशियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया।

भूमि विवाद को ले दो पक्षों में मारपीट, 1की मौत, 5 जख्मी

नवादा : जिले के  हिसुआ थाना क्षेत्र के धनवां गांव में जमीन विवाद को ले दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक ही परिवार के 5 लोग घायल हो गए। घायलों में शामिल कुलेश्वर यादव की इलाज के दौरान बुधवार की मौत हो गयी जिसके बाद परिजनों ने शव को हिसुआ थाने लाकर न्याय की मांग की है। प्रशासन की ओर से न्याय का आश्वासन देकर परिजनों को समझा बुझाकर घर भेज दिया गया।

जमीन विवाद में जमकर मारपीट :-

जानकारी के मुताबिक मारपीट में गंभीर रूप से घायल कुलेश्वर यादव की हालत चिंताजनक थी, जिसे बेहतर इलाज के लिए पटवापुरी रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।अन्य घायलों में मृतक कुलेश्वर यादव, शांति देवी, सोनी देवी, अंकित कुमार और सुबोध यादव गम्भीर रूप से घायल हो गए थे।

आकेला पाकर की मारपीट :-

मृतक के पुत्र कलयूग यादव ने बताया कि मारपीट की घटना 23 जनवरी को घटी थी।उनकी मां खेत में अकेले गई थी तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाए लाठी- डंडे से पीटने लगे। उन्होंने बताया कि तीन साल से जमीन को ले विवाद चल रहा था। इस बाबत थाने में मामला भी दर्ज कराया गया था, बावजूद पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।जिसको लेकर उनके परिवार को कई बार धमकी दी गई थी। घटना में कुलदीप यादव, सुबोध यादव, चिंता देवी, इशहा कुमारी और शिम्पी कुमारी का नाम शामिल है।

सभी पंचायतों में सार्वजनिक पुस्तकालय की करें स्थापना:- डीएम

नवादा : गुरुवार को जिला पदाधिकारी या पाल मीणा के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सामुदायिक पुस्तकालय से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से कहा कि अपने-अपने प्रखंड के शेष ग्राम पंचायतों में सामुदायिक पुस्तकालय निर्माण हेतु प्लानिंग तैयार कर मार्च 2021 के अंत तक सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक पुस्तकालय का निर्माण हर हाल में करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बारी-बारी से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से समीक्षा किया।

नवादा जिले के 16 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक पुस्तकालय कार्यरत हैं, जिनका नाम :- नवादा सदर में ओरैना, ओढ़नपुर, कादिरगंज, हिसुआ में दोना, नारदीगंज में हडि़या, कौआकोल में सरैनी, पकरीबरावां में पकरीबरावां उत्तरी, दत्तरौल, वारिसलीगंज में बागी बरडीहा, काीचक में चंडीनामा, पार्वती, रजौली में रजौली पश्चिमी, रजौली, अकबरपुर में नेमदारगंज, गोविन्दपुर में गोविन्दपुर, सिरदला में उपरडीह, सॉढ़, मेसकौर में रसलपुरा, तेतरिया, नरहट में शेखपुरा, रोह में छनौन ग्राम पंचायतों में सामुदायिक पुस्तकालय चल रहा है।

कुछ ग्राम पंचायतों में पूर्व के पुस्तकालय बन्द पड़े हैं, जिन्हें रंग-रोगन कर सामुदायिक पुस्तकालय के रूप में सक्रिय करने का निर्दे दिया गया। उन्होंने कहा कि शेष ग्राम पंचायतों में सामुदायिक पुस्तकालय हेतु आलमीरा, पुस्तक, टेबुल, कुर्सी, लाईट की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सामुदायिक पुस्तकालय का रेगुलर मॉनेटरिंग करते रहें। पढ़ने वाले बच्चों का ग्रुप बनायें। सामुदायिक पुस्तकालय की देख-रेख हेतु संबंधित पंचायत शिक्षा समिति, जिम्मेवार व्यक्ति को सौंपें।

स्थानीय स्तर पर समाज में सामुदायिक पुस्तकालय का बृहत प्रचार-प्रसार करें। उद्घाटन के अवसर पर स्थानीय विधायक, जन प्रतिनिधि, मुखिया, वार्ड सदस्य आदि को आमंत्रित करें। सामुदायिक पुस्तकालय का असर समाज के सभी छात्रों तक पहुंचे, किसी से भेद-भाव न करें। सभी बच्चों को पुस्तकालय में पढ़ने का मौका दें, जिससे उनके ज्ञान में बृद्धि हो। पुस्तकालय को राजनीति से हमेशा दूर रखें। एक अच्छे माहौल में बच्चे निश्चिन्त होकर अध्ययन के लिए प्रेरित हों।

उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की ओर से पुस्तकालय के लिए डिमांड हो, आपसी सहयोग बने। ग्राम पंचायत स्तर पर सामुदायिक पुस्तकालय निर्माण का मुख्य उद्देय शिक्षा क्षेत्र में प्रगति लाना है। शिक्षा के लिए यह एक सशक्त माध्यम है। विशेषकर युवा वर्ग प्रभावित होकर अच्छे रास्ते पर चल सके, गलत रास्ते को त्यागें। जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा ने कहा कि सामुदायिक पुस्तकालय शिक्षा की ओर एक अच्छी शुरुआत है, इसे डीआरसीसी से जोड़कर बड़े पैमाने पर युवा वर्ग को लाभ मिलेगा।

इसके माध्यम से क्वीज प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पुलिस भर्ती, रेलवे, बैंकिंग, बीपीएससी, यूपीएससी जैसे प्रतियोगिता के लिए युवा वर्ग को तैयार किया जायेगा। इस कार्य के लिए विशेषज्ञों की भी व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार के सात निश्चय योजना फेज 02 अन्तर्गत हर खेत में पानी के लिए पांच विभागों द्वारा सर्वे कार्य चल रहा है, जिसकी निगरानी करना सुनिश्चित करेंगे, हर गॉव में सोलर लाईट का प्रावधान किया जा रहा है।

संबंधित पदाधिकारी के साथ प्रखंड स्तर पर बैठक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि 32 पंचायत सरकार भवन में कार्यपालक सहायक की उपस्थिति सुनिश्चित करें। आवासीय, जाति, आय, प्रमाण पत्र का तेजी से कार्य करायें। उनके द्वारा जीपीडीपी करायें। छात्रों का प्रोफाइलिंग तैयार करायें। इस अवसर पर जिला सामान्य प्रशाखा पदाधिकारी संतोष कुमार झा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अंशु कुमारी, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here