03 फरवरी : दरभंगा की मुख्य खबरें

0

विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह करेंगे सेमिनार का उद्घाटन

दरभंगा : संस्कृत विश्वविद्यालय में ‘संस्कृत साहित्य में मानव के समग्र विकास की अवधारणा’ विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन दिनांक 4 फरवरी,2021 को संस्कृत विभाग के सभागार में किया जाएगा। सेमिनार का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह करें। संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शशिनाथ झा मुख्य अतिथि होंगे,जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मिथिला विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो डोली सिन्हा उपस्थित होंगे।

उक्त सेमिनार की तैयारी की समीक्षा हेतु आज विभागाध्यक्ष प्रो जीवानंद झा की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक हुई, जिसमें विभागीय प्राध्यापक डा जयशंकर झा तथा डा ममता स्नेही, एमएलएसएम कॉलेज के संस्कृत विभागाध्यक्ष डा० विनय कुमार झा,सी एम कॉलेज के संस्कृत विभागाध्यक्ष डा० आर एन चौरसिया तथा डा संजीत कुमार झा, एमएलएस कॉलेज, सरसोपाही के संस्कृत विभागाध्यक्ष डा के के झा एमएमटीएम कॉलेज के संस्कृत प्राध्यापक डा० सोमेश्वरनाथ झा, एमआरएसएम कॉलेज, आनंदपुर के संस्कृत प्राध्यापक प्रो० उमानंद झा, सहायिका डा० मंजू कुमारी, योगेंद्र पासवान, डा० संजीत कुमार राम आदि उपस्थित थे।

swatva

छूट भैया नेता दरभंगा महाराज की छवि को धूमिल कर रहा है : ज्योति कृष्ण झा

दरभंगा : भाजपा जिला महामंत्री ज्योति कृष्ण झा (लवली) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की कुछ छूट भैया नेता वे वजह से आज दरभंगा महाराज की छवि को धूमिल कर रहा है। जब दरभंगा Airport का नामाकरण दरभंगा सांसद माननीय गोपाल जी ठाकुर और बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार जी द्वारा कवि कोकिल विद्यापति जी के नाम पर रखने करीब करीब निर्णय हो चुका है.

कुछ लोग आन्दोलन पर उतारू हो कर माहौल को राजनीति कर व्यक्तिगत स्वार्थ साधने का प्रर्यास कर रहे है अगर उन्हें ऐसा लग रहा है कि महराज को कही अनदेखी हुआ है तो उन्हे चाहिए बहुत शिक्षण संस्थान D M C H Hospital से लेकर तारामंडल का नामकरण होना शेष है जिसे महाराज के नाम से करवाने का अनुरोध करे।ऐसे हाय तोवा करने से क्या फायदा ऐसे विरोधियो को अब 1 धूर महाराज के जमीन से नही मिलने वाला ऐसे लोगो का अब दूकान बन्द होने वाली है। भवदीय ज्योति कृष्ण झा लवली जिला महामंत्री दरभंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here