Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

03 फरवरी : नवादा की मुख्य खबरें

शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट का आरोपी गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के खटांगी पंचायत की पडरिया गांव में शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट किए जाने के मामले में सिरदला पुलिस ने आरोपी उपेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक शराबी अपनी पत्नी की हत्या करने का प्रयास किया जा रहा है। सूचना के आलोक में संध्या करीब सात बजे एस आई जितेंद्र कुमार को पुलिस बल के साथ भेजा गया। इस दौरान पत्नी मीणा देवी के लिखित बयान के आधार पर एफ आई आर दर्ज कर न्यायायिक हिरासत में नवादा भेज दिया गया।

मनचले के विरूद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के एक गांव की 35 वर्षीय महिला ने थाना में सोमवार की रात्रि में घर में घुसकर अश्लील करने के प्रयास का आरोप लगाया है। चीखने चिल्लाने के बाद ग्रामीण ने बीच बचाव किया। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र के हरनारायणपुर गांव निवासी मुन्नी प्रसाद यादव के विरूद्ध सिरदला थाना में महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई आरम्भ किया गया है।

भूमि अधिकार अधिनियम के बैनर तले महादलितों ने दिया धरना

नवादा : मंगलवार को वंचित मजदूर यूनियन के प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र राजवंशी की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना सिरदला प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर मैदान में पीपल के पेड़ के समीप दिया। धरना के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर को पांच सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन दिया।

अध्यक्ष ने बताया कि सिरदल प्रखंड क्षेत्र में आज भी सैकड़ों लोग सरकारी योजनाओ के लाभ से कोसों दूर है। उन्होंने बताया ज्ञापन में लिखा है कि बिहार सरकार भूमि पर बसे लोग को प्रचा देने, भूमिहीन महादलितों को पांच डिसमिल जमीन दिया जाए, वंचित परिवार को राशन कार्ड बनाने, महादलित मजदूरों को लेवर कार्ड बनाने एवम् लेवर कार्डधारी को हो रहे आर्थिक शोषण पर रोक लगाया जाय। मौके पर कृष्णा राजवंशी, दामोदर दास, रेणु देवी, रेखा देवी गया समन्वयक, सरिता कुमारी, समेत सैकड़ों मजदूर उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री जल जीवन हरियाली योजना का क्रियान्वयन पर हुई चर्चा

नवादा : मंगलवार को सिरदला प्रखंड नरेगा कार्यालय भवन के सभागार में वीडियो कनफ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री सात निश्चय जल जीवन हरियाली योजना को सतह पर लाकर क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश सभी मुखिया व पंचायत रोजगार सेवक को दिया गया। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार साव ने संबोधन में कहा कि सिरदला प्रखंड जिले में मुख्यमंत्री जल जीवन हरियाली योजना का क्रियान्वयन में काफी पीछे चल रही है। जो संतोषजनक नहीं है।

ऐसे में इस योजना को ज्यादा से ज्यादा क्रियान्वयन कर जिले में पहले या दूसरे स्तर लाना होगा। बताते चले कि प्रखंड के पन्द्रह पंचायत क्षेत्रों में जल जीवन हरियाली से सार्वजनिक तालाब, वृक्षा रोपण, आहर, पैन, चैक डैम, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, शोक्ता योजना का संचालन किया जा रहा है। वहीं नरेगा योजना से बकरी शेड,मुर्गी शेड, सूअर शेड, पशु शेड, निजी तालाब, पोखर, सिंचाई कुआं आदि का निर्माण कार्य योजना संचालित है। योजना पूर्ण कि प्रगति ठीक नहीं रहने के कारण लोगो को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के तहत सभी मुखिया व पी आर एस को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि जल जीवन हरियाली योजना को बड़े पैमाने पर चलाया जाए। मौके पर मुखिया राम लखन प्रसाद, समाज सेवी बिनोद कुमार, मुखिया अली रजा अंसारी, धर्मेन्द्र कुमार, गया चंद्रभूषण प्रसाद, कुणाल सिंह, सुरेन्द्र मांझी, मानू रजबनशी, पी टी ए अशोक कुमार समेत सभी पी आर एस उपस्थित थे।

वाहन जांच के क्रम में आठ हजार रूपए की वसूली

नवादा : मंगलवार को आरक्षी अधीक्षक नवादा धुरत शायली सांवलाराम के निर्देश पर सिरदला थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा के साथ अपर थानाध्यक्ष गोविंद सिंह ने पुलिस बल के साथ सघन वाहन जांच अभियान स्टेट हाईवे 70 रजौली टू बोधगया के हाई स्कूल चौक के समीप किया। इस दौरान जांच अभियान से सर्वाधिक इंटर परीक्षा के लिए रजौली परीक्षा केंद्र पर जाने वाले मोटरसाईकल चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी जिससे क्षेत्र वासियों में काफी आक्रोश देखा गया। थानाध्यक्ष के अनुसार स्टेट हाईवे पर ट्रेक्टर, डम फर, ट्रक,स्टार बस, मैजिक,टेम्पु, मोटरसाईकल, स्कूटी, सभी प्रकार चार पहिया व दो पहिया समेत सभी प्रकार वाहनों कि जांच किया गया।

इस दौरान वाहनों के कागजात में त्रुटिपूर्ण पाए जाने पर परिवहन विभाग से मिले पत्र के आधार पर जुर्माना वसूल किया गया। बताते चले कि कोराना लौक डॉन से वैसे ही आम जनता का कमर टूट चुका है। ऐसे जांच के दौरान हजार रुपए वसूली देने पर लोगो की चूल्हा हड़िया पर भी असर पड़ जाने से आक्रोश देखा गया। जिससे लोग काफी परेशान हो रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन जांच अभियान के दौरान इंटर परीक्षा देने जा रहे को परेशान नहीं करते हुए भी वाहन जांच अभियान के दौरान आठ हजार राजस्व की वसूली किया गया है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

परीक्षा देकर लौटने के दौरान भाई की मौत,बहन की हालत गंभीर

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के रेहुआ गांव के समीप पिकअप वैन और बाइक की टक्कर हो गयी। इस घटना में युवक की मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार छात्रा जख्मी हो गई। मृतक की पहचान पकरीबरावां  बड़की मड़हल गांव निवासी उपमुखिया दिलीप सिंह के पुत्र पंकज कुमार के रूप में की गई है।

घायल उसकी फुफेरी बहन सोनी कुमारी बताई जा रही है। इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। दोनों बाइक पर सवार होकर वापस बड़की मड़हल लौट रही थी। तभी एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने उन्हें कुचल डाला। बताया जा रहा है की भाई अपनी फुफेरी बहन को परीक्षा खत्म होने के बाद अपने गांव लौट रहा था।उसी दौरान दुर्घटना में भाई की दर्दनाक मौत हो गई जबकि बहन की हालत गंभीर है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

राजवंशी ठाकुरबाड़ी सीतामढ़ी के महंथ छत्रधारी दास का निधन

नवादा : जगत जननी मां सीता की निर्वासन स्थली के रूप में ख्याति प्राप्त सीतामढ़ी स्थित राजवंशी ठाकुरबाड़ी के महंथ 105 वर्षीय छत्रधारी दास की मृत्यु हो गई। छत्रधारी दास पिछले 42 वर्षों से मंदिर के मुख्य पुजारी का कार्य कर रहे थे। मंदिर परिसर में ही रहकर वे पूजा पाठ किया करते थे।

महंथ प्रखंड क्षेत्र के शेखोबारा गांव के निवासी थे। उन्होंने अपने समाज के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए एवं मंदिर के उत्थान में उनका महत्वपूर्ण योगदान भी रहा। बता दें सीता की निर्वासन स्थली सीतामढी में सभी जातियों के अलग-अलग ठाकुरबाङी है और सभी के अलग-अलग महंथ हैं।

पथ दुर्घटना में एक की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी

नवादा : राजमार्ग संख्या 31पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के बरेव मोड़ के समीप सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो परीक्षार्थी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतक की पहचान फुलटूश कुमार के रूप में की गई है। जबकि घायलों में उसी थाना क्षेत्र के खैरा गांव का मंटू कुमार और विपुल कुमार शामिल है। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि तीनों बुलेट बाइक से हिसुआ जा रहे थे। मृतक दोनों परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र टीएस कॉलेज हिसुआ पहुंचाने जा रहा था। रास्ते में बरेव मोड़ के पास सड़क किनारे पिकअप वैन के चालक ने अचानक गाड़ी का दरवाजा खोल दिया और बाइक उससे जा टकराई। फलस्वरूप तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आसपास के लोगों की मदद से तीनों को सदर अस्पताल नवादा लाया गया जहां चिकित्सकों ने फुलटुश कुमार को मृत घोषित कर दिया। बता दें इसके पूर्व मंगलवार की देर शाम पकरीबरांवा थाना क्षेत्र में हुई पथ दुर्घटना में एक की मौत व एक जख्मी हो गए थे।

27 वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

नवादा : नवादा विधानसभा के पूर्व राजद विधायक स्व कृष्णा प्रसाद की 27वीं पुण्यतिथि मनायी गयी। इस क्रम में नवादा व्यवहार न्यायालय के आगे आदम कद प्रतिमा पर शुभचिंतकों ने पुष्पांजली अर्पित श्रद्धांजलि दी।

विधायक विभा देवी की मौजूदगी में राजद जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में राजद के सैंकड़ों लोगों ने उन्हें याद किया। रजौली विधायक प्रकाश वीर ने उनके भाजपा से लेकर राजद तक किये गये कार्य की चर्चा की तथा जिले का हितैषी बताया। उन्होंने उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया। मौके पर विधायक मो कामरान, अनिल सिंह, प्रिंस तमन्ना समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

निविदा की दावा आपत्ति 14 तक

नवादा : जिला पंचायत राज विभाग, नवादा द्वारा क्रय समिति के समक्ष 15 निविदाओं की गहन जॉच की गई। जॉचोपरान्त तकनीकी समिति के द्वारा तैयार की गई औपबंधिक मेघा सूची पर निविददाताओं के द्वारा आपत्ति/सुझाव प्राप्त करने के लिए जिला के वेबसाईट पर अपलोड कर दिया गया है।

तकनीकी रूप से प्राप्तांक पाने वाले योग्य फर्मां की सूची एवं तकनीकी कारणों से अयोग्य फर्मों की सूची जिला के वेबसाईट पर अपलोड कर दिया गया है। अपलोड की गयी सूची पूर्णतः औपबंधिक है। यदि किसी फर्म को अपलोड की गयी सूची के विरूद्ध किसी प्रकार का दावा/आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो दिनांक 14.02.2021 तक लिखित रूप से साक्ष्य सहित स्वयं अथवा प्रतिनिधि के माध्यम से जिला पंचायती राज कार्यालय में समर्पित कर सकते हैं। दावा/आपत्ति की तिथि दिनांक 14.02.2021 के उपरांत किसी भी दावा पर विचार नहीं किया जायेगा तथा इसे अंतिम रूप से विधिवत प्रकाशित करने का निर्णय लिया जायेगा।

दुग्घ उत्पादक सहयोग समिति का चुनाव परिणाम घोषित

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखण्ड कें दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति ओड़ो का चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह जानकारी बीडीओ राजीव रंजन ने दिया।उन्होंने बताया सहयोग समिति में अध्यक्ष समेत कार्यकारिणी के सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए है।सहयोग समिति में अध्यक्ष के अलावा विभिन्न कोटि के सात कार्यकारिणी सदस्य चुने गये है। जिसमें अध्यक्ष पद पर रविन्द्र कुमार निर्वाचित हुए है।

वही सदस्य के रूप में रोशन कुमार,प्रतिमा देवी,पुनम देवी, राजीव कुमार,जहांगीर अंसारी,अवधेश कुमार कें अलावा रामकारण राजवंशी निर्वाचित हुए। बीडीओं ने बताया कि बुधवार को प्रखंड कार्यालय नारदीगंज में सहयोग समिति के अध्यक्ष समेत सभी सदस्यों को प्रमाणपत्र दिया गया।