Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

60 की उम्र तक सेवा देंगे संविदाकर्मी, 6 डॉक्टर बर्खास्त

पटना : नीतीश कैबिनेट के बैठक में कुल 20 एजेंडे पर मुहर लगी है। इसमें चौधरी कमिटी पार्ट 2 पर भी मुहर लगी है। कैबिनेट ने अहम् निर्णय लेते हुए ठेके पर बहाल कर्मियों को वेटेज दिया है। सरकारी नौकरी की नियुक्ति में वेटेज मिलेगा, अब 60 साल की उम्र तक रहेगी नौकरी। हालांकि, बेल्ट्रान के कर्मी को आउटसोर्सिंग ही माना जायेगा।

इसके अलावा कैबिनेट ने बिहार पुलिस दूरसंचार वितन्तु एवं तकनीकी सेवा नियमावली 2021 की मंजूरी दी है। ईख मूल्य के दर को घटाकर 1.80% से किया गया, क्षेत्रीय परिषद कमीशन दर में कटौती। स्नातक पास करने वाली महिलाओं को मिलेगा 50 हजार रुपये, यह राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किया गया है। स्कॉलरशिप अविवाहित महिलाओं को मिलता है।

पशु चिकित्सक एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय किशनगंज में 208 नए पदों पर बहाली होगी। लघु जल संसाधन विभाग के निगम में समायोजित कर्मियों को निगम अवधि के एसीपी का लाभ मिलेगा। निगम अवधि में कार्यरत रहने की सेवा अवधि की गणना होगी।

कैबिनेट ने छह डॉक्टरों को बर्खास्तगी का आदेश जारी किया है। बलिया पीएचसी मेडिकल ऑफिसर डॉ ज्योति सुलतानियाँ, शेखपुरा सदर हॉस्पिटल चिकित्सा पदाधिकारी मोशिब्बर हयात असकरी, लखीसराय के हलसी पीएचसी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामचंद्र प्रसाद, फुलवारिया रेफरल हॉस्पिटल डॉक्टर संगीता पंकज, रोहतास पीएचसी डॉक्टर इंदु ज्योति तथा साहेबपुर कमाल पीएचसी डॉक्टर सुनील कुमार बर्खास्त किये गए हैं।

मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना राशि के तहत 33 हजार 666 अल्पसंख्यक छात्रों के लिए 34 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बिहार कंटीजेंसी फण्ड से खर्च करने की मुहर लगी है। अब पार्को का देखभाल और डेवलपमेंट वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग करेगा। सूबे के सभी नगर निकाय क्षेत्रों के पार्को को शामिल किया जाएगा।