Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

उदयपुर-कामख्या व आसनसोल-गोण्डा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु दो जोड़ी विशेष गाड़ियों का संचलन किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

09709 उदयपुर-कामाख्या वाया गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 08 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार को उदयपुर से 16.00 बजे प्रस्थान कर मथुरा, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, सीवान, छपरा, हाजीपुर, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी के रास्ते तीसरे दिन कामाख्या 00.35 बजे पहुँचेगी। 09710 कामाख्या-उदयपुर साप्ताहिक विषेष गाड़ी 11 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को कामाख्या से चलकर चौथे दिन उदयपुर 00.35 बजे पहुॅचेगी। इस विशेष गाड़ी की संरचना में जेनरेटर सह लगेज यान के 2, साधारण द्वितीय श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी के 7, पेन्ट्रीकार का 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 6 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 1 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जाएंगे।

साथ ही 03507 आसनसोल मेन-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 5 फरवरी से अगली सूचना तक प्रत्येक शुक्रवार को आसनसोल मेन से 16.15 बजे प्रस्थान कर चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, क्यिूल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर से, छपरा, सीवान, भटनी, देवरिया के रास्ते गोरखपुर पहुँचेगी। वापसीमें 03508 गोरखपुर-आसनसोल साप्ताहिक गाड़ी 6 फरवरी को गोरखपुर, देवरिया, भटनी, सीवान, छपरा, बरौनी, कियूल, चितरंजन के रास्ते आसनसोल पहुँचेगी। इसमें एसएलआरडी के 2, साधारण द्वितीय श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी के 8 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

03509 आसनसोल मेन-गोण्डा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 2 फरवरी से अगली सूचना तक प्रत्येक मंगलवार को आसनसोल से 16.15 बजे प्रस्थान कर चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, क्यिूल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, आजमगढ़, मनकापुर के रास्ते गोण्डा पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 03510 गोण्डा-आसनसोल मेन साप्ताहिक विषेष गाड़ी 3 फरवरी को गोण्डा से 15.00 बजे प्रस्थान कर मनकापुर, अयोध्या, आजमगढ़, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, जसीडीह, चितरंजन होते हुए आसनसोल पहुँचेगी। इस गाडी की संरचना में एसएलआरडी के 2, साधारण द्वितीय श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी के 8 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

पूजा स्पेशल

रेलवे प्रशासन ने साप्ताहिक पूजा स्पेशल गाड़ियों के संचलन अवधि का विस्तार किया है। इनमें से 09451 गांधीधाम-भागलपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 5 फरवरी से 30 अप्रैल तक किया गया है। 09452 भागलपुर-गांधीधाम साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 8 फरवरी से 3 मई तक किया गया है। 09057 उधना जं.-मंडुवाडीह साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 5 फरवरी से 30 अप्रैल तक किया गया है। 09058 मंडुवाडीह-उधना जं. साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 7 फरवरी से 2 मई तक किया गया है।

कैंसिल ट्रेनें

इसके अलावा रेलवे प्रशासन द्वारा घने कोहरे एवं खराब मौसम से परिचालनिक कठिनाइयों के कारण इन गाड़ियों को 28 फरवरी तक कैंसिल कर दिया है।

– 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़
– 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़
– 05933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर साप्ताहिक
– 05934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया साप्ताहिक
– 02226 आजमगढ़-दिल्ली
– 02225 दिल्ली-आजमगढ़