Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

आपसी झड़प वाली पार्टी बन रही कांग्रेस, नहीं सुलझ रहा आपसी कलह

पटना : बिहार कांग्रेस में आपसी कलह कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब एक बार फिर कांग्रेस के विधायक और कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए। दरसअल यह मामला बक्सर का है।

बिहार कांग्रेस में एक बार फिर आपसी झड़प की खबरें निकल कर सामने आ रही है। बिहार कांग्रेस का बक्सर में संगठन विस्तार को लेकर प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और भक्त चरण दास जो की कांग्रेस के प्रभारी बन कर बिहार के बक्सर पहुंचे हैं तभी उनके सामने अतिथि गृह में विधायक और कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।

इस हंगामे के बारे में जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक कांग्रेस विधायक संजय तिवारी की कुछ बातों पर बहस हो गई इसके बाद विधायक और कार्यकर्त्ता आपस में भी भीड़ गए। वहीं इन चीज़ों को लेकर जब कांग्रेस प्रभारी बन कर बिहार आए कांग्रेस नेता भक्तचरण दास से सवाल किया गया तो वह उल्टे पत्रकारों पर ही भड़क गए।

उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं सभी पार्टियों में होती रहती है। लेकिन, मीडिया के लोग भी हम ही लोगों को दिखाने में लगे रहते है। वह उल्टे मीडिया को ही नसीहत देने में जुट गए।

मालूम हो कि इससे पहले कल भी आरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी। पिछ्ले 2 महीनों में देखे तो कांग्रेस द्वारा आयोजित हर बैठक में कार्यकर्ताओं की आपसी झड़प निकल कर सामने आ रही है। खासकर जब भक्तचरण दास जब कांग्रेस के प्रभारी बन कर बिहार पहुंचे तो सदाकत आश्रम में हुई पार्टी की पहली बैठक में ही जमकर हंगामा हुआ।