लगाया गया “नि:शुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविर”
छपरा : विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर 4 फरवरी से 10 फरवरी तक “नि:शुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविर” का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के रूप में आयोजित किया जाना है। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र लिखकर सभी सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।
विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जिले के सभी स्वास्थ्य स्थानों पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर निशुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया जाना है।
उपचार के साथ बचाव की दी जाएगी जानकारी :
स्वास्थ्य संस्थानों पर आयोजित किए जाने वाले परामर्श शिविर में आने वाले मरीजों को चिकित्सकों के द्वारा कैंसर रोग की स्क्रीनिंग के साथ उन्हें कैंसर के संभावित कारणों, लक्षणों एवं उससे बचाव के प्रति जानकारी दी जाएगी.
कैंसर के संभावित रोगियों को किया जाएगा रेफर :
शिविर में चिकित्सकों के द्वारा सामान्य कैंसर के संभावित रोगियों की खोज कर संदिग्ध व्यक्तियों को आईजीआईएमएस पटना, एम्स, पीएमसीएच एवं महावीर कैंसर अस्पताल में आवश्यक रूप से उपचार के लिए रेफर किया जाएगा।
बैनर पोस्टर के माध्यम से किया जाएगा प्रचार प्रसार :
निशुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविर के सफल आयोजन के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर बैनर पोस्टर के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा। जागरूकता के लिए स्वास्थ्य संस्थानों पर रंगीन फ्लेक्स बैनर लगाए जाएंगे. शहर के 10 प्रमुख स्थलों पर भी बैनर पोस्टर लगेंगे.
ये है कैंसर के लक्षण :
शरीर के किसी अंग में असामान्य सूजन या कड़ापन,न भरने वाला घाव,लगातार बुखार या वजन में कमी, शौच तथा मूत्र में खून निकलना, स्तन में सूजन, एवं चार से छह सप्ताह तक लगातार पतले दस्त की शिकायत आदि कैंसर के लक्षण हैं. ऐसी स्थिति में डाक्टर से सलाह लेनी चाहिए तथा सलाह के अनुसार जांच करानी चाहिये।
आरबीएसके की टीम गांव-गांव जाकर किया बच्चों का स्क्रिनिंग
छपरा : कल तक जिस मासूम चेहरे पर दर्द, मायूसी और चिंता की लकीरें होती थीं, आज वह खुशियों से दमक रहा हैं। यह संभव हुआ है स्वास्थ्य विभाग की कल्याणकारी योजना राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत। सदर प्रखंड के रौजा पोखरा निवासी मनीष सिंह के छह माह के पुत्र आर्यन का होठ व तालू कटा हुआ था। उसके खाने-पीने और बोलने में में परेशानी होती थी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के सार्थक प्रयास से मासूम के माता-पिता के साथ परिवार के अन्य सदस्यों में खुशी है।
मासूम के जन्म के बाद से उनके अभिभावक परेशान थे और बड़े होने पर इलाज करवाने की सोच रहे थे। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है। आरबीएसके की टीम गांव-गांव व स्कूलों पर पहुंचकर बच्चों की स्क्रिनिंग करती है।
इसी दौरान सदर प्रखंड की टीम ने आर्यन को चिन्हित कर इलाज के लिए डीआईसी वार्ड छपरा रेफर किया था। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्स पटना रेफर कर दिया गया। जहां पर उसके कटे हुए होठ व तालु का नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया। अब आर्यन के चेहरे पर एक अलग मुस्कान झलक रही है। आरबीएसके गरीब व असहाय परिवारों के लिए संजीवनी साबित हो रहा है। जन्म से कटे होंठ और तालू का इलाज तमाम गरीब तबके के बच्चे आर्थिक तंगी की वजह से अपना इलाज नहीं करा पाते।
बेटे के होंठ कटे-फटे, डॉक्टर ने विकृति दूर की :
सदर प्रखंड के रौजा पोखरा निवासी मनिष सिंह का कहना है कि मेरे बेटे आर्यन के क्लेफ्ट एंड पैलेट की (होठ कटे होना) समस्या थी। इसके कारण चेहरा विकृत दिखाई देता था। मैने लोगों से जानकारी ली और आरबीएसके के चिकित्सक से मिला। डॉक्टरों ने जांच की और बच्चे के ऑपरेशन की तारीख बताई। पटना एम्स में बेहतर सुविधा के साथ ऑपरेशन किया गया। अब मेरा बच्चा पूरी तरह से ठीक है। देखकर लगता ही नहीं कि बच्चे के होंठ कभी फटे हुए थे। उसे अब बोलने में भी कोई परेशानी नहीं होती।
38 प्रकार की बीमारियों का समुचित इलाज :
आरबीएसके के जिला समन्वयक डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत बच्चों में 38 तरह की बीमारियों की जांच कर उसका समुचित इलाज किया जाता है। इन सभी बीमारियों को चार मूल श्रेणियों में बांटकर इसे 4 डी का नाम दिया गया है। जिन तीस बीमारियों का इलाज किया जायेगा, उसमें दांत सड़ना, हकलापन, बहरापन, किसी अंग में सून्नापन, गूंगापन,मध्यकर्णशोथ, आमवाती हृदयरोग, प्रतिक्रियाशील हवा से होने वाली बीमारियां, दंत क्षय, ऐंठन विकार, न्यूरल ट्यूब की खराबी, डाउनसिंड्रोम, फटा होठ एवं तालू/सिर्फ़ फटा तालू, मुद्गरपाद (अंदर की ओर मुड़ी हुई पैर की अंगुलियां), असामान्य आकार का कुल्हा, जन्मजात मोतियाबिंद, जन्मजात बहरापन, जन्मजात हृदयरोग, असामयिक दृष्टिपटल विकार आदि शामिल है।
ऑपरेशन नहीं होने पर होती ये परेशानी :
• बच्चा अच्छे न खा सकता ना पी सकता
• बोलने में समस्या
• कुपोषण का शिकार
• मानसिक विकास नहीं होना
आर.बी.एस.पब्लिक स्कूल पहुंचें, अशोक चौधरी
छपरा : जिला के आर.बी.एस.पब्लिक स्कूल मौना बरका दुवरा छपरा के एम.डी राजू कुमार अधिवक्ता स्कूल प्रांगण में आईका परिवार के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी का आगमन छपरा के धरती पर हुआ। जिसमे सारण जिला आईका परिवार के पदाधिकारियों ने भव्य उत्साह के साथ उनका स्वागत अभिनन्दन किया गया।
उनके स्वागत अभिनन्दन पुष्प माला पहनाकर लक्ष्मीनारायण प्रसाद और राजीव रंजन जी किया। अंगवस्त्रम सौल गंगोत्री प्रसाद अधिवक्ता संतोष कुमार गिरधारी प्रसाद विशाल कुमार राजेस डाबर रवि कुमार ब्याहुत ने किया। पुष्पगुच्छ डॉ0 दीनदयाल कुमार अधिवक्ता राजू कुमार अधिवक्ता सन्नी कुमार ब्याहुत कृष्णमोहन जी ने देकर किया।
आगमन पर चर्चा :
(1)कलवार को ओ.बी.सी.में जोड़ने के लिए आईका परिवार के द्वारा विचार लिखित प्रतिवेदन देने व स्वीकीर्ति हेतु आंदोलन करना।
(2)पुरे कलवार को संगठित करना।
(3)पटना में उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद जी का आईका परिवार द्वारा स्वागत अभिनन्दन करना।
(4)एक कार्यक्रम आईका परिवार द्वारा छपरा में आयोजित करना।
(5)संगठन ग्राम पंचायत तक खड़ा करना।
(6)पुरे बिहार में चयनित राज्यपाल/मुख्यमंत्री द्वारा सन्मानित व्यक्ति को लिस्ट जारी कर उन्हें सन्मानित आईका परिवार द्वारा पटना कार्यक्रम में करना।
उक्त अवसर पर मनोनीत :
(1)रविशंकर ब्याहुत रौजा को (जिला कार्यकारी अध्यक्ष ) के लिए मनोनीत किया गया।
(2)विशाल कुमार ब्याहुत मौना सांढा रोड (मिडिया प्रभारी =2)को मनोनीत किया गया।
बैठक में उपस्थित :
गंगोत्री प्रसाद अधिवक्ता श्री राजू कुमार अधिवक्ता संतोस कुमार गिरधारी प्रसाद लक्षमीनारायण प्रसाद राजीव रंजन कुमार सन्नी कुमार ब्याहुत विशाल कुमार ब्याहुत कृष्णमोहन कुमार राजेश डाबर रविशंकर ब्याहुत उपस्थित रहे। सभी को धन्यवाद डॉ0 दीनदयाल कुमार अधिवक्ता ने किया।
राज्य सरकार के आदेश के आलोक में हुई समीक्षात्मक बैठक
छपरा : राज्य सरकार के आदेश के आलोक में 03 फरवरी को सचिवालय में होने वाली बैठक की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए एक समीक्षात्मक बैठक प्रतिकुलपति के कार्यालय में प्रति कुलपति प्रो.(डॉ.)लक्ष्मी नारायण सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में विश्वविद्यालय के वित्त सलाहकार ऐ. के. पाठक, अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो. उदय शंकर ओझा, सी सी डी सी प्रो. हरिश्चंद्र, इंस्पेक्टर ऑफ़ कॉलेज (आर्ट्स) आर पी श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर ऑफ़ कॉलेज (साइंस) प्रो.ऐ के झा, प्राचार्य राजेंद्र कॉलेज छपरा, कुलसचिव कर्नल श्यामा नन्द झा, परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनिल कुमार सिंह, विश्विद्यालय के नोडल अफसर डॉ. सरफराज अहमद, वित्त पदाधिकारी डॉ. राम नारायण राय उपस्तिथ हुए। विदित हो की राज्य सरकार के द्वारा सभी विश्विद्यालयों के कुलपति तथा अन्य अधिकारियों की बैठक अलग अलग तिथि पर सचिवालय में राज्य योजना से सम्बद्ध महाविद्यालयों की समीक्षात्मक बैठक बुलाई गई है।
राम का काम बड़ा ही सौभाग्य से मिला : अभिमन्यु
छपरा : नगर के प्रभुनाथ मोहल्ले में श्री राम भवन भव्य मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण चलाया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार ने कहा कि राम का काम बड़ा ही सौभाग्य से मिला है, जिसके सभी कार्यकर्ता अपने-अपने स्थानों पर लगे हुए हैं। नगर सह संचालक रविंद्र कुमार, नगर करवा से सत्य प्रकाश, सेवा प्रमुख विकास कुमार, मदन आनंद आदि मौजूद थे।
युवाओं ने डॉ० राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया श्रद्धा सुमन अर्पित
छपरा : युवाओं के सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम सह पंचम स्थापना दिवस समारोह में देश के विभिन्न राज्यों जैसे- जम्मू कश्मीर उड़ीसा सिक्किम मध्य प्रदेश झारखंड महाराष्ट्र हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड पश्चिम बंगाल उत्तर प्रदेश बिहार आदि से आए हुए युवाओं में अपनी पारंपरिक वेशभूषा में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा की सफाई की तथा उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया जिसमें रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अति देवानंद महाराज द्वारा राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर व्याख्यान दिया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर देश के युवा एकजुट होकर स्वामी विवेकानंद के विचारों का अनुसरण करते हुए राष्ट्र निर्माण हेतु संकल्पित हो जाए तो वे दिन दूर नहीं जब हम भारत को पुनः वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान देने में सक्षम हो जाएंगे और यह पहचान युवाओं की बदौलत मिलेगी ऐसे में जरूरी है कि राष्ट्र का प्रत्येक युवा अपनी संकल्प शक्ति से एक नए भारत के निर्माण में अपना योगदान दें जो कि हमारे सपनों का भारत होगा।
इस अवसर पर फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने कहा कि फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा विगत 5 वर्षों से लगातार राष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए युवा अपनी परंपरा अपनी संस्कृति अपनी भाषा का आदान प्रदान करते हैं तथा विविधता में एकता का परिचय देते हैं।
इस अवसर पर फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सक्रिय सदस्य प्रिंस कुमार मकेशर पंडित विवेक कुमार महावीर कुमार रूपेश निषाद रचना पर्वत, प्रियंका कुमारी, अभय कुमार, विश्वजीत कुमार तिवारी सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए युवा जैसे वीर सिंह जम्मू कश्मीर योगेश हनुमंता चाल वादी महाराष्ट्र विकास शिवाजी नगर पुणे महाराष्ट्र यशिका यादव मध्य प्रदेश मार्शल रामा कृष्णा नगर महाराष्ट्र दिव्या मीणा मध्य प्रदेश विवेक परिहार जम्मू-कश्मीर नेहा सिंह मध्यप्रदेश बबीता कुमारी बिहार गजत कुमार उत्तर प्रदेश जगन्नाथ महंता उड़ीसा दीपिका सिंह चंदेल छपरा पंचाल जोधा भाई गुजरात बघेला हार्दिक गुजरात कुमार शिमला अनीश कुमार उत्तर प्रदेश सुमन राजेंद्र केवट महाराष्ट्र रूपेश कुमार निषाद बिहार राहत हुसैन अंसारी झारखंड सुजाता कुमारी बिहार झारखंड ट्विंकल कुमारी बिहार पायल चौहान उत्तराखंड कृष्ण बहादुर छेत्री सिक्किम आदि उपस्थित थे।
विडिओ कन्फरैश के माध्यम से देखा गया समाहरणालय सभागार में कार्यक्रम
छपरा : समाहरणालय सभागार में बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पटना के अधिवेशन भवन से सीधे प्रसारित की गई। जहां विडिओ कन्फरैश के माध्यम से समाहरणालय सभागार में कार्यक्रम को देखा गया। जहां कार्यक्रम के बारे में अधिवेशन में मुख्य अतिथि प्रधान सचिव जल संसाधन विभाग हरियाली को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें कहीं।
जबकि इस अवसर पर क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षण भागलपुर अभय कुमार सिंह ने बताया कि अब तक बिहार में मात्र 15प्रतिशत भूमि पर ही वृक्षारोपण किया जा सकता है, जो कि लक्ष्य से अभी पीछे है उन्होंने यह भी बताया कि पिछले वर्ष 5 जून से 9 अगस्त तक दोपहर 2 करोड़ 51 हजार पौधा ही लगाया ज सका है लेकिन इस वर्ष 5 करोड़ वृक्ष लगाने का टारगेट है।
जिस पर सरकार काम कर रही है, वही सारण समाहरणालय में इस अवसर पर स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण, जिला अधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे, नगर निगम मेयर सुनीता देवी, नगर निगम आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, प्रमंडलीय वन पदाधिकारी लक्षेद्र पंडित, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश, डीपीओ समग्र शिक्षा राजकुमार गिरी, डीपीओ जीविका, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी शामिल रहे।