Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट शिक्षा

इंटर परीक्षा के बारे में सबकुछ जानिए, बिहार बोर्ड ने बदले ये नियम

पटना : बिहार में कल से इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है। यह परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी तक होनी है। परीक्षा को लेकर बिहार के 38 जिलों में कुल 1,473 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। जिसमें 13 लाख 50 हज़ार 233 छात्र और छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। इसमें से 6 लाख 46 हज़ार छात्राएं तथा 7 लाख 3 हज़ार से अधिक छात्रों ने फॉर्म भरा है।

परीक्षा को लेकर सभी ज़िलों में 4-4 मॉडल परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। विभाग ने बताया कि हर ऑब्जेक्टिव प्रश्न के साथ एक वैकल्पिक ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे साथ ही हर सब्जेक्टिव प्रश्न के साथ दूसरे सब्जेक्टिव सवाल होंगे। इसके अलावा विभाग ने सभी परीक्षा केंद्रों पर CCTV भी लगाए जाने का दावा किया है। तथा 500 छात्रों पर एक वीडियोग्राफर तैनात रहेंगे।

एडमिट कार्ड में फोटो में गलती पाए जाने पर भी एग्जाम देने की इज़ाज़त होगी। परीक्षा के वक़्त एंट्रेंस गेट पर तलाशी ली जाएगी। छह पहचान पत्रों में कोई एक ले जाने पर भी एग्जाम देने की अनुमति होगी। इसमें से आधार कार्ड, फोटो सहित पासबुक, वोटर आई कार्ड, पैन कार्ड और डीएल में एक दिखाना होगा।

परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की सीमा में धारा 144 लागू रहेगी, मास्क के साथ ही छात्रों को एंट्री मिलेगी। परीक्षार्थी हाथ सेनिटाइज करके ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे। सभी एसपी-डीएसपी को केंद्र के आसपास भ्रमण कर सील करने का निर्देश दिया गया है। सभी फोटो स्टेट की दुकानों पर विशेष नज़र रखी जाएगी। परीक्षार्थी जूते और मौजे पहनकर एग्जाम हॉल में जा सकते हैं। पिछले कुछ सालों से सिर्फ स्लीपर या चप्पल पहनकर ही आने का था निर्देश, लेकिन इस बार
ठंड को देखते हुए बिहार बोर्ड ने अपना निर्णय बदला है।