Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

पटना से भागलपुर व सहरसा से अमृतसर के लिए ट्रेन सेवा 2 फरवरी से

पटना : रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। कोरोना संक्रमण के दौर में बंद हुई भागलपुर- दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस और जनसेवा एक्सप्रेस फिर से चालू होन वाली है।

कोरोना संक्रमण के बाद रेल यात्रियों हो रही मुश्किलों को देखते हुए रेल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि आगामी 2 फरवरी से भागलपुर दानापुर इंटरसिटी और जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन फिर से शुरू किया जाएगा। इस ट्रेन का परिचालन भी अन्य ट्रेनों की तरफ स्पेशल ट्रेन के तौर पर ही होगा। इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को रिजर्वेशन करवा करके ही ट्रेन में सफर करने की अनुमति मिलेगी। हालांकि भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव कुछ प्रमुख स्टेशनों से हटा दिया गया है। जिसमें दानापुर किऊल रेलखंड पर स्थित बड़हिया रेलवे स्टेशन भी है। जहां पिछले दिनों ही ट्रेनों के ठहराव को लेकर आमरण अनशन किया गया था।

जानकारी हो कि पिछले 3 महीनों से भागलपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से नहीं हो रहा है। इन्हीं परेशानियों को देखते हुए मेरे द्वारा फिर से एक बार इन दोनों ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ फरवरी से चलने वाली ट्रेनों की सूची में मालदा-पटना-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस,हावड़ा-गया-हावड़ा एक्सप्रेस, भागलपुर-एलटीटी एक्सप्रेस भी शामिल है।

दरअसल, पिछले साल 23 मार्च से इन ट्रेनों का परिचालन बंद था। इन ट्रेनों के बंद होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।