Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट

27 जनवरी : आरा की मुख्य खबरें

वाहन की चपेट में आने से अज्ञात युवक जख्मी

आरा : भोजपुर के मुफस्सिल थानान्तर्गत जमीरा गांव में मंगलवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक जख्मी हो गया। ग्रामीणों उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात युवक जमीरा बांध के समीप जख्मी अवस्था में पड़ा था। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। ग्रामीणों ने अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जख्मी होने की आशंका जताई है। खबर लिखे जाने तक जख्मी युवक की पहचान नहीं हो पाई है।

सवारियों से भरी ऑटो पलटी, बक्सर के नौ लोग जख्मी

आरा : भोजपुर जिला के आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग पर उदवंतनगर थानान्तर्गत बेहरा गांव ओवरब्रिज के समीप मंगलवार की रात कार की ठोकर से सवारियो से भरी ऑटो पलट गई जिसमे ऑटो सवार नौ लोग जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगो को पटना रेफर कर दिया है।

सभी जख्मी बक्सर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नदावं गांव निवासी हैं जो पेशे से मजदूर हैं। मजदूरी करने के लिए सभी ऑटो रिजर्व कर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में जा रहे थे। इसी बीच उदवंतनगर के बेहरा ओवरब्रिज के समीप कार ने ऑटो में ठोकर मार दी, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई।

महिला के लिए पेड़ बना मौत का कारण

आरा : अभी-अभी बिहार के भोजपुर गड़हनी थानान्तर्गत लहरपा बधार के समीप एक महिला की 33 हजार बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गयी|घटना के बारे में बताया जाता है महिला अगिआंव गांव के रहने वाली थी और वे लहरपा बधार में पेड़ से लकड़ी काटने के लिए गई हुई थी। तभी बिजली के 33 हजार तार के लपेटे में आ गई और मृत्यु हो गया।

बाइक से गिर महिला की मौत

आरा : भोजपुर जिले के बिहिया थानान्तर्गत भड़सरा गांव के समीप बुधवार की सुबह चलती बाइक से गिरकर एक महिला की मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतका जगदीशपुर थानान्तर्गत ज्ञानपुरा गांव निवासी नंदजी सिंह की 46 वर्षीया पत्नी ज्ञानती देवी है।

मृतका के परिजनों ने बताया कि वह आज सुबह अपने भतीजे मुन्ना के साथ बाइक से बिहिया दवाई लेने गई थी। वापस लौटते समय भड़सरा गांव के समीप उनकी साड़ी बाइक के चक्के में फंस गई। जिससे वह असंतुलित होकर बाइक से गिर पड़ी और गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसे इलाज के लिए बिहिया पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था, तभी रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। बावजूद इसके परिजन उन्हें सदर अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन अपनी स्वेच्छा से शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही वापस गांव ले गए।

पानी लेने गयी मुकबधिर किशोरी के साथ दुष्कर्म

आरा : भोजपुर में इमादपुर थानान्तर्गत एक गाँव में एक मुकबधिर किशोरी के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आयी है। किशोरी उस समय पानी लेने घर के बगल में चापाकल पर गयी थी। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुये उसी गाँव में आरोपित सुमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जाता है कि किशोरी पानी लाने के लिए घर के बगल में स्थित चापाकल पर गई थी। इसी बीच युवक आ पहुंचा और उसे उठाकर बधार में ले गया। इसके बाद उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। वहीं मुकबधिर होने के कारण शोर नहीं मचा सकी, जिसका फायदा उठाकर युवक भाग निकला। घर पहुंचने पर किशोरी ने अपने परिजनों को घटना से अवगत कराया। तब परिजन ईमादपुर थाना पहुंचे और युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। उस आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुये पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने किशोरी की मेडिकल जांच आरा सदर अस्पताल में कराई उसके बाद उसे आरा सिविल कोर्ट में उसका 164 में बयान दर्ज करवाया|

अनाज की कालाबाजारी मामले में डीलर गिरफ्तार

आरा : भोजपुर के तियर थाने की पुलिस ने अनाज की कालाबाजारी मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर संबंधित डीलर तिअर थानान्तर्गत कमरिया गाँव के सुशिल राम को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया।

तिअर थानाधय्क्ष ने बताया कि शनिवार की देर शाम तियर पुलिस ने कमरियांव गांव के पास ऑटो पर लदे 14 बोरी चावल को जब्त किया था. बिहिया एमओ आरती कुमारी के बयान पर अनाज की कालाबाजारी करने के मामले को लेकर कमरियांव निवासी डीलर सुशील राम व ऑटो चालक धनजी पासवान के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। पुलिस ने पहले ही ऑटो चालक धन जी पासवान को जेल भेज दिया था।

प्रसूति महिला की मौत मामले में निजी क्लिनिक संचालक के दो लोग गिरफ्तार

आरा : बिहिया थानान्तर्गत दोघरा गांव स्थित झोला छाप डॉक्टर के निजी क्लिनिक में छापेमारी कर पुलिस ने क्लिनिक के संचालक दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये लोगों में बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के बहोरनपुर निवासी सुरज कुमार प्रसाद व जहानाबाद निवासी प्रमोद कुमार का नाम शामिल है. पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी पूर्व में एक प्रसूति महिला की इलाज के दौरान हुई मौत के मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर की।

बिहिया थानाधय्क्ष ने बताया कि गत् अक्टूबर में बिहिया थाना क्षेत्र के बासदेवपुर गांव निवासी अमित पासवान की पत्नी मनीषा देवी का प्रसव कराने के लिए दोघरा स्थित निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया था। महिला का ऑपरेशन कर प्रसव कराने के दौरान झोला छाप डॉक्टर ने किडनी की नस काट दी थी, जिससे महिला की मौत हो गयी। महिला की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरा-बक्सर हाईवे को घंटों जाम रखा था। मामले में पुलिस ने मृतका के पति के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस ने उक्त मामले में हीं दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

घर में घुस नाबालिक से गैंग रेप

आरा : भोजपुर में चौरी थानान्तर्गत एक गाँव में घर में घुस कर जनवरी 18 को एक नाबालिक से गैंग रेप किये जाने की घटना सामने आयी है। किशोरी और उसके माता-पिता को बंधक बना उनके साथ मार पीट भी की गयी। वहीं पैसे के बल पर मुंह बंद रखने का दबाव दिये जाने का भी आरोप लगाया गया है। किशोरी ने सोमवार को एसपी को आवेदन देकर इसकी शिकायत दर्ज करायी है। उसी गांव के चार लड़कों पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगा है। वहीं स्थानीय पुलिस पर केस नहीं करने का भी आरोप है।

एसपी को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि 18 जनवरी को किशोरी के माता-पिता अपने रिश्तेदार के घर गये थे। किशोरी अपनी छोटी बहन के साथ अकेली थी। रात करीब नौ बजे गांव के ही चार लड़के उसके घर में घुस गये। उसके बाद चारों ने बारी-बारी से उसके साथ गलत काम किया। सूचना देने पर अगले दिन उसके माता व पिता घर आये। लेकिन इस बीच आरोपितों ने उसे और उसके माता-पिता को अपने घर में बंधक बना लिया गया तथा पैसे देकर मुंह बंद रहने की हिदायत भी दी गयी। 24 जनवरी को उन सभी को छोड़ा गया।

उसके बाद किशोरी पिता के साथ थाने पहुंची। लेकिन थाना के अफसरों ने केस करने से मना कर दिया। हालांकि स्थानीय पुलिस द्वारा इससे साफ इनकार किया गया है। स्थानीय थाने के अफसरों का कहना है कि इस तरह की शिकायत लेकर कोई थाने नहीं पहुंचा है। इस तरह की घटना की किसी द्वारा थाने में आवेदन भी नहीं दिया गया है। पीड़ित परिवार द्वारा केस नहीं किये जाने का गलत इलजाम लगाया जा रहा है। आवेदन मिलने पर जांच कर कर्रवाई की जायेगी।

नाबालिग से रेप की घटना सामने आने के बाद स्थानीय स्तर पर पंचायती कर मामले को दबाने का प्रयास किया गया था। पंचायती के दौरान किशोरी के परिजन को आरोपितों ने 3 लाख 72 हजार रुपये देने की बात तय हुई थी। इसे लेकर सादे कागज पर एक पंचनामा भी तैयार किया गया था। उसमें आरोपितों ने अपनी गलती स्वीकार करने की है। साथ ही तीन लाख 72 हजार रुपये देने को कहा गया था। 25 जनवरी की शाम तक पैसे देने का समय निर्धारित किया गया था। पंचनामे के अनुसार पैसे नहीं देने पर कार्रवाई करने को मजबूर होने की बात भी लिखी गयी थी। 23 जनवरी की डेट में तैयार पंचनामे पर आठ लोगों के हस्ताक्षर भी हैं। किशोरी की शिकायत पर एसपी ने जांच का आदेश जारी कर दिया है|

हथियार एवं कारतूस के साथ कुख्यात दीपक पांडेय गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

आरा : नवादा थानान्तर्गत चंदवा हाउसिंग कॉलोनी के पास से पुलिस ने एक युवक सौरभ कुमार उर्फ़ गुलशन उर्फ़ गुली को एक देसी कट्टा और दो गोलियां के साथ गिरफ्तार किया। वह हसनबाजार ओपी क्षेत्र बैसाडीह गांव का रहने वाला है। पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।

भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार सौरभ कुमार कुख्यात दीपक पांडेय गिरोह का सदस्य है। बताया जा रहा है कि दीपक पांडेय हत्या के मामले में वांटेड है। फिलहाल वह जिले की पुलिस के लिये मोस्ट वांटेड बन गया है। इसी थाना की पुलिस ने जमीन के विवाद में अपहरण के आरोप में उदवंतनगर थानान्तर्गत कारीसाथ के विनोद सिंध को भी गिरफ्तार किया है| इस मामले में शनिवार को ही प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।

लूट में शामिल तीन शातिर गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिले के गजराजगंज ओपी ने लूट के मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लूटा गया मोबाइल एवं अपाची बाइक बरामद किया गया है। गिरफ्तार लुटेरों में कन्हैया कुमार, अरुण यादव और सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव के शेष कुमार शामिल हैं।

भोजपुर एसपी ने बताया कि बिहिया के पास से लूट में इस्तेमाल अपाची बाइक के साथ कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदही पर शेष कुमार को लूटे गये मोबाइल के साथ दबोचा गया। उसी के इशारे पर मोबाइल बेचवाने और लूट में शामिल अरुण यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि इस लूटकांड में शामिल दो अन्य अपराधियों को चिन्हित किया गया है। उन दोनों की धरपकड़ के लिये छापेमारी की जा रही है।

बता दें कि तीन जनवरी की देर शाम गजराजगंज ओपी क्षेत्र के पकडियाबर गांव के पास की पटना के एक युवक के साथ लूटपाट की वारदात हुई थी। तब विरोध करने पर युवक को गोली भी मार दी गयी थी। उसके बाद से युवक के मोबाइल और पर्स छीन लिया गया था। उसके बाद से ही पुलिस लुटेरों की पहचान और तलाश में जुटी थी।

जिला पार्षद के पति को धमकी देने में हथियार के साथ रंगदार गिरफ्तार

आरा : भोजपुर पुलिस ने जिला पार्षद के पति को धमकी देने वाले को हथियार और गोली के साथ बडहरा थानान्तर्गत बडहरा गाँव से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार रंगदार बड़हरा गांव का रहने वाला वीरेंद्र पासवान उर्फ पिंगई है। उसके पास से एक देसी कट्टा और दो गोलियां बरामद की गयी है। वह दो साल पूर्व भी गोली मारने में जेल जा चुका है।

पुलिस के अनुसार वीरेंद्र पासवान द्वारा गांव की ही रहने वाली जिला पार्षद शांति देवी के पति राजकुमार साह को रंगदारी के लिये धमकाये जाने की सूचना मिली। उस आधार पर पुलिस बड़हरा गांव पहुंचे। तब आरोपित अपने घर के समीप हंगामा कर रहा था। वह कह रहा था कि पहले पैसे नहीं मिलने पर वार्ड को गोली मारी थी। अब पैसा नहीं दिया, तो जिला पार्षद को मारेगा।

हालांकि वह पुलिस को देख भागने लगा। लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा और दो गोली बरामद की गयी। इस मामले में बड़हरा थाने के दारोगा राजेंद्र पांडेय के बयान पर वीरेंद्र पासवान उर्फ पिंगई के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। वहीं पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।

भोजपुर में बालू के अवैध धंधे में संलिप्त लोगों की बन रही सूची

आरा : भोजपुर जिले में बालू के अवैध कारोबार करने की सूची बनने लगी है ताकि अवैध कारोबारियों को कानूनी फंदे की गिरफ्त में लिया जा सके| इस कार्रवाई के घेरे में संरक्षणकर्ता, अवैध खनन ओवरलाेडिंग व जाली चालान का सहारा ट्रक, ट्रैक्टर और नाव से अवैध धंधा करने वाले और सहयोग करने वाले फंसेंगे। ऐसे लोगों में सफेदपोश, गाड़ियों के मालिक व स्टाफ, नाव मालिक/नाविक, मजदूर, बिचौलिए, इंट्री गिरोह के लोग शामिल हो सकते सकते हैं। इस बार कार्रवाई की जद में सरकारी अफसरों के साथ-साथ कर्मी भी आएंगे। जिले में सभी अवैध कारोबारियों को चिन्हित करने के लिए सूची बनाए जाने का निर्देश भोजपुर डीएम रौशन कुशवाहा ने आरा सदर, पीरो व जगदीशपुर अनुमंडल के एसडीओ और एसडीपीओ को दिया है।

विभागीय निर्देश के बाद उपरोक्त सभी अफसरों को खनन पदाधिकारी और थाने की पुलिस के साथ मिलकर उड़नदस्ता दल का गठन जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर करने का निर्देश दिया है। विगत दिनों बालू ओवरलोडिंग के खिलाफ छापेमारी अभियान में पूरी तरह से एसडीओ को सहयोग नहीं करने वाले जिला परिवहन पदाधिकारी चितरंजन प्रसाद से डीएम ने स्पष्टीकरण माँगा है| बालू वाले ट्रकों से अवैध वसूली करते कई थानों की पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई कर एसपी ने भी बड़ा एक्शन लिया है।

प्रशासन के द्वारा बालू के अवैध कारोबारियों की सूची बनते ही सैकड़ों नवधनाढ्य बेनकाब हो जाएंगे। अवैध धंधे में कई सफेदपोश और बड़े-बड़े सरकारी मुलाजिम भी शामिल है। सही ढंग से जांच होने पर कई ऐसे भी नाम आ सकते हैं जिनकी काले कारनामे में पहुंच है। भोजपुर जिले में तीनों अनुमंडल के एसडीओ और एसडीपीओ के द्वारा थानाध्यक्ष समेत अन्य अफसरों के साथ अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ एक सप्ताह में कितनी कार्रवाई की गई है, इसकी रिपोर्ट हर सप्ताह शुक्रवार को डीएम कार्यालय को सौंपी जाएगी।

इन अफसरों के द्वारा अवैध खनन या परिवहन के दौरान परिवहन और खनन एक्ट लगने के साथ-साथ चोरी की भी दफा लगाने का निर्देश दिया गया है। अवैध कारोबारियों और लापरवाह अफसरों – कर्मचारियों के खिलाफ शिकंजा कसने के बाद प्रशासन बालू घाट संचालक पर भी कार्रवाई करेगा। कई बालू घाटों से तय की गई राशि से ज्यादा अवैध रूप से पैसे लिए जाने की शिकायत मिल रही है।

भोजपुर जिले में बालू का अवैध खनन और परिवहन करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी थाना पुलिस के द्वारा बड़े पैमाने पर लापरवाही की जाती है। इसका नतीजा यह निकलता है, कि उस केस में ज्यादातर गिरफ्तारियां कम होती है। भोजपुर जिले में सरकारी रिकॉर्ड पर गौर करें तो महज 39 घाट की बंदोबस्ती खनन विभाग ने की है पर जांच करने पर असल माजरा दूसरा ही निकलेगा। जिले में 50 से ज्यादा बालू घाट अवैध रूप से चलाए जाते हैं। भोजपुर डीएम ने रौशन कुशवाहा ने बताया कि भोजपुर जिले में बालू के अवैध कारोबारियों की सूची बनने लगी है। इसकी जिम्मेवारी संबंधित अनुमंडल के एसडीओ और एसडीपीओ को दी गई है। इसमें थानाध्यक्ष व खनन पदाधिकारी से समन्वय बनाकर कार्रवाई करेंगे।

राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट