मंत्री के प्रयास से इस दिन शुरू होगा मोतियाबिंद का मुफ्त ऑपरेशन
पटना : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के प्रयास से पूरे संसदीय क्षेत्र सहित शाहाबाद के अन्य जिलों के लिए मोतियाबिंद का महाशिविर का आयोजन होने जा रहा है। यह महाशिविर रणछोड़ दासजी बापू चैरिटेबल एवं श्रीराम कर्म भूमि न्यास सिद्धाश्रम बक्सर के द्वारा लगाया जा रहा है। 31 जनवरी से यह शिविर प्रारंभ हो जाएगा।
इसके लिए अश्विनी चौबे ने लोगों से अपील की है कि वे इस शिविर में मोतियाबिंद से संबंधित बीमारी के इलाज के लिए आए। मोतियाबिंद का ऑपरेशन बिल्कुल मुफ्त होगा। रोगियों को आने जाने का किराया भी मिलेगा। आधुनिक तकनीक से ऑपरेशन किया जाएगा। मालूम हो की इसके पहले भी केंद्रीय चौबे के विशेष प्रयास से मोतियाबिंद के इलाज के लिए मेगा कैंप का आयोजन बक्सर में किया गया था।