बवाल मचने के बाद सामने आई सरकार, कहा- संविदा कर्मियों की सुविधा में कटौती नहीं
पटना : संविदा को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन पर बवाल मचने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने गाइडलाइन को लेकर स्थिति स्पष्ट की है। सामान्य प्रशासन विभाग ने कहा कि संविदा पर नियोजित कर्मियों की सुविधा में कोई कटौती नहीं होगी। भविष्य में भी बहाल होने वाले कर्मियों को सभी तरह के लाभ मिलते रहेंगे। संविदा पर नियोजन बनाए रखने के साथ दूसरी सुविधा भी मिलेगी। साथ ही अलग-अलग तरह के अवकाश की भी सुविधा मिलती रहेगी।
हर साल मानदेय के पुनरीक्षण का भी लाभ मिलेगा। कर्मचारी भविष्य निधि, कर्मचारी राज्य बीमा की भी सुविधा मिलेगी। सभी विभागों में नियमित नियुक्ति में वेटेज की भी सुविधा मिलेगी। विभाग ने कहा कि पहले संविदा पर बहाल कर्मियों की सभी तरह की सुविधा नहीं थी। सरकार समय-समय पर कर्मियों की सुविधा बढ़ाती रही है।
ज्ञातव्य हो कि राज्य सरकार ने कुछ दिन पहले एक गाइडलाइन जारी की थी। जिसमें कहा गया है कि कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल व्यक्ति सरकारी सेवक नहीं माने जायेंगे। न ही उन्हें सरकारी सेवक वाली सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा वे लोग सरकारी सेवा में नियमित करने का दावा नहीं कर सकते। बहाली सरकार द्वारा स्वीकृत पदों पर ही जाएगी। सरकार द्वारा एक माह पूर्व सूचना देकर या एक माह का मानदेय देकर कॉन्ट्रैक्ट समाप्त किया जा सकता है।




