-सीएम ने कहा समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति थे, युवा काल में उनसे राजनीति की प्रेरणा मिली
-उनके निधन पर मुझे गहरा दुःख पहुंचा है, इसीलिए खुद को उनके परिजनों से मिलने से रोक नहीं सका
नवादा : माकपा नेता व पूर्व विधायक गणेश शंकर विद्यार्थी के निधन उपरांत सीएम नीतीश कुमार शनिवार की शाम श्रद्धांजलि देने रजौली के ड्योढ़ी स्थित उनके आवास पर पहुंचे। उनके साथ मंत्री विजय कुमार चौधरी, पूर्व मंत्री नीरज कुमार भी साथ थे। आज दिवंगत नेता के श्राद्ध कर्म का 12वीं था।श्राद्ध कार्यक्रम में पहुंचे सीएम ने माकपा नेता के चित्र पर पुष्प अर्पित किया और दिवंगत नेता के परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया। सीएम पूर्व विधायक के पुत्र रवि शंकर, भानु शंकर,भास्कर, मित्र अजय शंकर सिंह, आशीष सिंह से मिले।
श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सीएम आधे घंटे से ज्यादा देर तक माकपा नेता के आवास पर बैठकर उनके परिजनों, रिश्तेदारों से हालचाल लिया। इस क्रम में पूर्व मंत्री सह विधान परिषद सदस्य नीरज कुमार ने रजौली अनुमंडल अस्पताल का नाम गणेश शंकर विद्यार्थी के नाम पर रखने का अनुरोध मुख्य मंत्री से किया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व विधायक के परिजनों से मिलते हुए कहा कि विद्यार्थी जी समाज में काफी प्रतिष्ठित व्यक्ति थे।
जब मैं युवा काल में था तो इनके बारे में काफी कुछ सुनने को मिलता था। तभी से मैं उनसे बहुत प्रभावित था। राजनीति में उनसे काफी कुछ सीखने को मिला। वे राजनीतिक दलों से उपर के व्यक्तित्व के थे। उनके निधन की खबर मिलने पर मुझे काफी पीड़ा हुई। मैंने तुरंत अपने लोगों से बात कर पूरी जानकारी ली। उसके बाद आज इनके श्राद्ध कार्यक्रम में पहुंचा हूं। उनके निधन पर दुःख की इस घड़ी मैं उनके परिवार के साथ खड़ा हूं।
वहीं साथ में रहे सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा मैं भी उनके राजनीतिक जीवन से काफी प्रभावित था। मुझे यह सौभाग्य प्राप्त हुआ था कि वर्ष-1980 से 85 तक इनके साथ विधानसभा में काम करने का मौका मिला। मौके पर मगध प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरवड़े, जोनल आईजी अमित लोढ़ा, डीएम यशपाल मीणा, एसपी धूरत सायली सांवलाराम, एएसपी हेडक्वार्टर महेंद्र कुमार बसंत्री, कोडरमा के पूर्व सांसद रविन्द्र राय, जदयू के पूर्व विधायक कौशल यादव, विधान पार्षद सलमान रागीव मुन्ना, दीपक कुमार मुन्ना, जद यू महिला मोर्चा अध्यक्ष सह मुखिया अफरोजा खातुन, अवधेश यादव सुनीता देवी, कविंद्र कुमार, एसडीओ चंद्रशेखर आजाद, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे।