Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

रजौली में पुलिस वाहन पलटी, महिला कर्मियों सहित कई घायल, तीन रेफर

नवादा : पटना-रांची राजमार्ग 31 पर रजाैली थाना इलाके करीगांव मोड़ के पास शनिवार को एक पुलिस वैन सड़क किनारे पलट गई। हादसे में वाहन पर सवार कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए रजौली के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद तीन जख्मी जवान शहंशाह उद्दीन व शंभू कुमार तथा एक चौकीदार सिकंदर कुमार को वर्द्धमान मेडिकल कॉलेज पावापुरी रेफर किया गया है।

बताया जाता है कि रजौली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी। पूर्व विधायक और माकपा के पूर्व राज्य सचिव गणेश शंकर विद्यार्थी के निधन के बाद रजौली स्थित उनके पैतृक आवास पर श्राद्ध कार्य में भाग लेने के लिए सीएम को पहुंचाना है। सीएम को पूर्व में हेलीकॉप्टर से आना था। अचानक कार्यक्रम फेरबदल हुआ। इसके बाद हवाई मार्ग की बजाय सड़क मार्ग से रजौली पहुंचने का कार्यक्रम निर्धारित हुआ। सड़क मार्ग से सीएम के आगमन का रूटचार्ट तैयार होने के बाद सड़क किनारे सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद को दुरूस्त करने के लिए अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जा रही थी।

ड्यूटी पर जाने के दौरान वाहन सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। सभी जवानों का प्राथमिक उपचार रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया। बाद में तीन को रेफर किया गया। सड़क पर अचानक कुत्ता के आ जाने से हादसा होने की बात सामने आ रही है।