Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

22 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

विकास मित्रों को बीडीओ का मिला निर्देश

नवादा : जिले के प्रखंड कार्यालय नारदीगंज में गुरूवार को विकास मित्र के साथ बैठक आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ राजीव रंजन ने किया। बैठक में अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम के प्रखंड स्तरीय सतर्कता व अनुश्रवण किया गया।

कहा गया यह बैठक जिला कल्याण पदाधिकारी के निर्देशानुसार हुआ है। जिसमें अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण संबंधित अधिनियम के प्रचार व प्रसार के साथ थानांं मे दर्ज कांडो की प्रगति व पीडि़तों को शीध्र मुआवजा दिलाने के लिए प्रखंड स्तर पर सतर्कता व अनुश्रवण समिति का गठन करना है। सभी विकास मित्रों का इस एक्ट को प्रचार व प्रसार करने का निर्देश दिया गया।

इसके अलावा विकास मित्र के कोडिनेटर को कहा गया कि प्रत्येक माह में एक दिन थाना अवश्य जायें,और वहां से अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति अधिनियम के मामले को जानकारी को लिखकर लाये,ताकि लाभुकों के खाते पर राशि भेजा जा सकें। मौके पर प्रखड कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन, बीएसओ दिनेश कुमार, लेबर इंस्पेक्टर गौतम कुमार, विकास मित्र बालचंद कुमार सदा, अमित कुमार समेत अन्य पदाधिकारी व विकास मित्र मौजूद थे।

मैट्रिक में 42 व इंटर में 32 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल, 4 शहरों में बनाए गए हैं 74 केंद्र

नवादा : जिले में इस बार मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 74 हजार के करीब छात्र शामिल होंगे। इन परीक्षार्थियों के लिए चार शहरों में 74 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में आयोजित करने के लिए सभी केंद्राधीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। डीईओ संजय कुमार चौधरी व डीपीओ जमाल मुस्तफा ने प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा के सभागार में केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की। डीईओ ने कहा कि इस वर्ष कोरोना काल में मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होगी। सभी केंद्रों पर कोविड-19 से बचाव को सर्तकता जरूरी है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से गाइड लाइन जारी किया गया है। जिसका सख्ती से पालन करना है। हर केंद्र पर 25 परीक्षार्थी पर 1 वीक्षक ड्यूटी पर तैनात होंगे। 25 से अधिक परीक्षार्थी होने पर दो वीक्षकों को लगाया जाएगा। वीक्षकों की ड्यूटी रोज अलग-अलग कक्ष में होगी। एक बेंच पर दो परीक्षार्थी को ही बैठने की व्यवस्था करनी होगी। परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मोबाइल, ब्लू टूथ, पेजर आदि ले जाना प्रतिबंधित किया गया है। 1 से 13 फरवरी तक इंटरमीडिएट एवं 17 से 24 फरवरी तक मैट्रिक की परीक्षा संचालित होगी। जिले में इस वर्ष 38 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा एवं 36 केंद्रो पर मैट्रिक की परीक्षा होगी।

परीक्षा संचालन को लेकर नवादा, रजौली, वारिसलीगंज एवं हिसुआ में परीक्षा केंद्र होगा। सभी केंद्राधीक्षक अपने-अपने केंद्र पर बोर्ड के नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे और बोर्ड के नियमों का पालन करते हुए कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन करेंगे। नियमों का उल्लंघन करने वाले केंद्राधीक्षक कार्रवाई की जद में आएंगे। मौके पर कई पदाधिकारी व केंद्राधीक्षक मौजूद थे।

सीएम नीतीश 23 जनवरी काे आ सकते हैं नवादा

नवादा : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 जनवरी को नवादा आ सकते हैं। उनके नवादा आने की चर्चा है। वयोवृद्ध माकपा नेता गणेश शंकर विद्यार्थी के श्राद्ध कार्य में उनके शामिल होने की बात की जा रही है। दिवंगत नेता के पारिवारिक सूत्रों से ऐसी जानकारी मिली कि सीएम गणेश दा के श्राद्ध कार्य में शामिल हो सकते हैं। रजौली पहुंचे डीएम यशपाल मीणा व एसपी धूरत सायली सावलाराम चर्चाओं को बल तब मिला जब नवादा डीएम यशपाल मीणा और एसपी धूरत सायली सावलाराम रजौली पहुंचे।

सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को ले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। हेलीपैड कहां बनना है, इसके लिए स्थल काे देखा। साथ रहे अफसरों को आवयश्क निर्देश दिए। बाद में स्व. गणेश शंकर विद्यार्थी के घर ड्योढ़ी तक के रास्तों का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारी पैतृक आवास पर पहुंचकर उनके बेटों के साथ बातचीत की एवं मुखाग्नि देने वाले पौत्र से मिलकर हालचाल लिया।

दिवंगत माकपा नेता गणेश शंकर विद्यार्थी उल्लेखनीय है कि वाम नेता गणेश दा का निधन 98 साल की आयु में 12 जनवरी को पटना के रूबन अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ था। वे दो बार नवादा से विधायक और एक बार विधान पार्षद रह चुके थे। माकपा के राज्य सचिव भी रहे थे। उनके निधन पर मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया था। अब उनके आने की रजौली वासी बङी बेसव्री से इंतजार कर रहे हैं।

25 पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर का शुभारंभ 26 को

नवादा : शुक्रवार को समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड स्तरीय आरटीपीएस सेवा से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में आरटीपीएस सेवा से संबंधित दाखिल खारिज, पेंशन, जिला स्तरीय एवं अनुमंडल स्तरीय लोक शिकायत, भूमि विवाद, एचआरएमएस में इन्ट्री आदि विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी।

जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंडों में नवनिर्मित 25 पंचायत भवनों में 26 जनवरी 2021 को आरटीपीएस काउन्टर का उद्घाटन करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने आरटीपीएस के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा आवासीय प्रमाण पत्र को शीघ्र निर्गत करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि काशीचक प्रखंड के लिए नया भवन निर्माण हेतु जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव भेजें। काशीचक तथा कौआकोल प्रखंड के कार्यालयों में इंटरनेट की व्यवस्था के बारे में भी चर्चा की गयी। सभी प्रखंडों के विभिन्न विभागों के पुराने भवनों को ध्वस्त कर रिपोर्ट मुख्यालय में भेजा गया है ताकि जल्द ही नया भवन का निर्माण हो सके।

उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता तथा अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि सरकारी जमीन को चिन्हित कर जीओ टैगिंग करायें। उन्होंने सार्वजनिक भूमि का भौतिक सत्यापन करने का भी निर्देश दिया।
उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों के सरकारी जमीन का गलत जमाबंदी निरस्त करें। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हटाने एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अंचलाधिकारी को सम्मानित किया जायेगा। बैठक में अपर समाहत्ता उज्जवल कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता नवादा विमल कुमार सिंह, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आई0टी0 मैनेजर दयानन्द ठाकुर आदि उपस्थित थे।

छात्रबृत्ति परीक्षा के लिए जारी किया संयुक्तादेश

नवादा : राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2021 एवं राष्ट्रीय आय-सह-मेघा छात्रवृति परीक्षा 2021 दिनांक 24.01.2021 को दो पालियों में सम्पन्न की जायेगी। परीक्षा स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण संचालन हेतु जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त आदेश निकाला गया है।

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए 06 केन्द्रों (टी0एस0 कॉलेज हिसुआ, इंटर स्कूल हिसुआ, प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल हिसुआ, डी0एल0 इंटर स्कूल हिसुआ, मॉर्डन इंग्लिश स्कूल न्यू एरिया नवादा एवं मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंती नगर नवादा) पर सशस्त्र लाठीबल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

राष्ट्रीय आय-सह-मेघा छात्रवृति योजना परीक्षा के लिए चार केन्द्रों (एस0एन0 सिन्हा कॉलेज वारिसलीगंज, महिला कॉलेज वारिसलीगंज, नेशनल इंटर स्कूल माफी वारिसलीगंज तथा एस0जी0बी0के0 साहू इंटर स्कूल वारिसलीगंज) पर सशस्त्र लाठीबल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है साथ ही गश्ती एवं उड़नदस्ता दल में सशस्त्र लाठी बल के साथ दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी संबंधित पदाधिकारियों को उनका दायित्व सौंपा गया है। विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में डॉ0 कारी प्रसाद महतो अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा रहेंगे।

नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर -06324-212261 है। अनुमंडल दंडाधिकारी नवादा सदर को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दं0प्र0सं0 धारा 144 के तह् दिनांक 24.01.2021 को निषेधाज्ञा आदेश जारी करेंगे तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार जन सम्पर्क पदाधिकारी नवादा द्वारा किया जायेगा। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी एवं अवर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार बसंत्री सम्पूर्ण वरीय प्रभार में रहेंगे।