Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

राजद को देखना चाहिए नेशनल क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट

पटना : बिहार की राजधानी पटना में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। पुलिस प्रशासन भले ही सख्ती का दावा करें लेकिन बेखौफ अपराधी वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं।

कुछ दिन पहले जहां अपराधियों द्वारा पटना इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या कर दी गई। तो वहीं पटना के नौबतपुर इलाके में हथियारों से लैस अपराधी द्वारा कोर्ट जाते हुए मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

वहीं राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर राजद द्वारा लगातर बिहार सरकार पर सवाल उठाया जा रहा है। राजद द्वारा मुकेश कुमार को महाजंगलराज का महाराज बताया जा रहा है। वहीं राजद के इस बयान पर पलटवार करते हुए जदयू के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि राजद को नेशनल क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट देखना चाहिए। राजद अपने कार्यकाल को भूल चुकी है। उनके कार्यकाल में बैथे, बथानी जैसे नरसंहार हुआ करते थे।

इसके आगे उन्होंने कहा कि राजद कार्यकाल में नरसंहार का दौर रहा है। राजद हो इसका ख्याल रखना चाहिए कि उनके कार्यकाल में क्या कुछ हुआ है। वर्तमान में बिहार में जो भी आपराधिक घटनाएं घट रही है उसके अपराधी सलाखों के पीछे जाते हैं। अपराधी आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।

वहीं परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने कहा कि बिहार में अब अपराधियों में बौखलाहट है नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार अपराध मुक्त होगा ।