Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बिहारी समाज शिक्षा

मैट्रिक परीक्षा : 10 मिनट पहले तक पहुंचें केंद्र पर, वरना नहीं मिलेगा प्रवेश

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक परीक्षा को लेकर सूचना जारी किया गया है। इस बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षा को लेकर विशेष नियम बनाए गए हैं।

दरसअल इस बार परीक्षा कक्ष में एक बेंच पर दो ही परीक्षार्थी बैठेंगे। साथ ही सभी परीक्षार्थियों को मास्क पहन कर आना जरूरी होगा। इसके अलावा एक बेंच से दुसरे बेंच की दूरी कोरोना मानक के अनुसार ही रखी जाएगी। यदि किसी परीक्षा केंद्र पर बेंच डेक्स की कमी आती है तो संबंधित प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी दूसरे विद्यालय से इसका प्रबंध करेंगे।

इसके अलावा इस बार सबसे जरूरी बात यह है कि अब परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले तक मिलेगा। इसके बाद आने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा। मालूम हो कि पहले पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से शुरू होती है जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 1.45 से शुरू होती है। साथ ही इस बार परीक्षा भवन में जूता मोजा पहन कर आने पर भी रोक होगा। इस बार मैट्रिक की परीक्षा 24 फरवरी तक आयोजित होने जा रही है।

इंटरनल असेसमेंट, प्रैक्टिकल परीक्षा आज से शुरू

इसके साथ ही इंटरनल असेसमेंट, प्रैक्टिकल परीक्षा आज से शुरू हो गई है। मैट्रिक परीक्षा में सामाजिक विज्ञान, विज्ञान में असेसमेंट होगा। जबकि होम साइंस और गीत संगीत की परीक्षा भी ली जाएगी। इसके बाद प्रैक्टिकल की परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए बिहार बोर्ड ने सभी स्कूलों को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका भेज दी है। मालूम हो कि सामाजिक विज्ञान और विज्ञान का अंक बोर्ड को भेजा जाएगा।