Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष के रूप में आखिर शिशिर ने ली शपथ

पटना : संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक राज्य सरकार द्वारा निर्दोष ना के बावजूद बिना राज्यपाल से शपथ लिए कोई भी व्यक्ति बिहार विद्युत विनियामक आयोग का पद पर नहीं कर सकता है। लेकीन इसके बाबूजद पिछले कुछ महीनों से रिटायर आईएएस शिशिर सिन्हा राज्यपाल से शपथ ग्रहण किए बिना आज तक अध्यक्ष का पद संभाल रहे थे। इसके बाद इस मसले को लेकर बहुत बहुत हंगामा भी किया गया था।

इसके बाद आज राज्य के राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में बिहार विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष पद पर शिशिर सिन्हा और इसके सदस्य के पद पर सुभाष चंद्र चौरसिया की नियुक्ति कर उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

राजभवन में आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में बिहार विद्युत विनियामक आयोग के सब सदस्य रमेश कुमार चौधरी राज्यपाल के सचिव रॉबर्ट एल. चोंग़थू , ऊर्जा विभाग के सचिव संजीव हंस,बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के एमडी सजीवन सिन्हा, बिहार हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन के एम.डी. आलोक कुमार ऊर्जा विभाग के संयुक्त सचिव विनोदानंद झा सहित बिहार राजभवन के वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।