Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

लोजपा ने बुलाई जिलाध्यक्षों की बैठक, संगठन विस्तार को लेकर चर्चा

पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान द्वारा राजधानी पटना स्थित लोजपा कार्यालय में जिला अध्यक्षों के चयन और संगठन विस्तार के लिए गठित की गई 15 सदस्यीय कमेटी की बैठक बुलाई गई है।

जानकारी हो कि इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद प्रिंस राज कर रहें हैं।इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव में हुए हार के कारणों की समीक्षा की जा रही है। इसके साथ ही राज्य में संगठन के विस्तार को लेकर भी चर्चा की जा रही है। इसके अलावा भविष्य में लोजपा की क्या रणनीति होगी इसको लेकर भी विचार विमर्श किया जा रहा है। इस बैठक में देर शाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी शमिल होंगे।

जानकारी हो कि इससे पहले कल पूर्व प्रदेश महासचिव केशव सिंह ने चिराग पासवान बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि चिराग पासवान की पार्टी लोजपा व्यापारियों की पार्टी है। उन्होनें कहा था कि चिराग पासवान अपने स्वर्गीय पिता रामविलास पासवान के सपने को चकनाचूर कर रहे हैं। उनके द्वारा पार्टी को गर्त में ले जाने का काम किया जा रहा है।