पटना : भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर भारत आज दुनिया के सामने नज़ीर बना गया है। विश्व के सामने बड़ा उदाहरण पेश किया है कि चुनौतियों को कैसे अवसर में बदला जाता है।
नंदकिशोर यादव ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जंग जीतने में केंद्र व राज्य सरकार की तैयारियों पर विपक्ष ने आलोचना करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी थी। आज उन तमाम दलों व लोगों की जुबान पर ताला लटका है। भारत के पास कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दो-दो टीके हैं। देश ने कोरोना वैक्सीनेशन में कीर्तिमान स्थापित कर दिया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टीकाकरण की शुरुआत कर विश्वास और भरोसे का अनूठा संदेश देशवासियों को दिया है। टीकाकरण के पहले चरण में तीन करोड़ लोगों को कोरोना के टीके लगाए जाएंगे। एक बार फिर साबित हो गया कि हम जो कहते हैं, वह करते हैं। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में आईजीआईएमएस में काेरोना का पहला टीका सफाईकर्मी रामबाबू को लगाया गया।
यादव ने कहा कि टीकाकरण की प्राथमिकता में कोरोना वॉरियर्स पहले हैं। क्योंकि कोरोना संकट के बीच कोरोना वॉरियर्स ने जिस तरह अपनी जान को जोखिम में डालकर सेवा किया, सेवा-भाव दिखाया है, उसे कभी भूलाया नहीं जा सकता। वैक्सीनेशन के बाद भी हमे सतर्क रहना होगा। मास्क जरूर पहनें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और हाथ को बार- बार साफ़ करना होगा। ज़ंग के इस अंतिम पड़ाव में किसी तरह की लापरवाही न बरतें।