बाढ़ : सुविख्यात उमानाथ मंदिर व घाट पर एनटीपीसी के अधिकारियों द्वारा गरीबों व असहायों एवं ब्राह्मणों के बींच चूड़ा, तिलकूट तथा गुड़ का तिलबा आदि का वितरण किया गया।
मौके पर मौजूद एनटीपीसी के रविरंजन, प्रवीण कुमार, प्रशांतचंद्र कुमार, अजय कुमार ने बताया कि संपन्न लोग तो पर्व मनाते ही हैं, पर गरीब-असहाय लोग तथा उनके बच्चों को भी हर पर्व और त्यौहार पर सहयोग करना ही असली मानव सेवा है और मानव सेवा ही सच्चा धर्म है, जिसका अनुपालन एनटीपीसी हमेशा करने को उत्सुक रहा करती है। एनटीपीसी अपने क्षेत्र में हमेशा कल्याणकारी योजनाओं को कार्यान्वित करने में सफल रहा करती है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट