पटना : सीरम का कोरोना वैक्सीन पटना पहुंच गया है। इस वैक्सीन को रिसीव करने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और स्वास्थ सचिव प्रत्यय अमृत पहुंचे थे। वैक्सीन को लेकर मंगल पांडे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया साथ ही साथ कहा कि बिहार के लिए ऐतिहासिक बताया हैं।
वहीं कोरोना वैक्सीन को लेकर पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने डिस्टिक टास्क फोर्स के साथ हाई लेवल मीटिंग किया। उन्होनें कहा कि राज्य में 16 जनवरी से वैक्सीन की कवायद शुरू होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि वैक्सीन के लिए तीन सरकारी और तीन प्राइवेट अस्पताल में व्यवस्था की गई है। इनमें से सरकारी अस्पतालों की सूची में पीएमसीएच, एनएमसीएच, आइजीआइएमएस अस्पताल को रखा गया है। वहीं प्राइवेट अस्पतालों की सूची में पारस,रुबन, अपोलो को शामिल किया गया है।
इसने आगे उन्होंने बताया कि टीकाकरण में अनुमंडल अस्पताल, पीएचसी, सीएससी और सदर अस्पताल भी शामिल होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक टीकाकरण के लिए 16 केंद्रों पर 38295 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है।
इसके आगे उन्होंने कहा कि पहले चरण में 21899 सरकारी कर्मी और 16396 प्राइवेट हेल्थ वर्कर्स को वैक्सिनेशन दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि पॉजिटिव लोगों को वैक्सीन निगेटिव होने के 15 दिन बाद दिया जायगा। साथ ही फिलहाल गर्भवती महिला और 18 वर्ष से कम लोगो को वैक्सीन नही दिया जायगा।
इसके साथ जिलाधिकारी ने बताया कि वैक्सीन लगते ही एमनियूटी एंटीबॉडी डेवलप नही होगा। एमनियूटी एंटीबॉडी डेवलप होने में कम से कम 45 दिन लगेंगे। साथ ही पहला वैक्सिनेशन के बाद दूसरा वैक्सीन 28 दिन बाद लगना है उसके 14 दिन बाद ही एमनियूटी एंटीबॉडी डेवलप होगी ।
जिलाधिकारी ने निवेदन किया है कि वैक्सीन लेने के बाद भी सामाजिक दूरी का पालन करना और भीड़भाड़ वाले इलाके में बिना मास्क के नही जाना चाहिए।