Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

मध्यावधि चुनाव का रट लगाकर अपनी कमियों को छुपाना चाहता है विपक्ष

पटना : भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा मध्यावधि चुनाव को लेकर किए जा रहे बयानबाज़ी पर जोरदार हमला बोला है।

नंदकिशोर यादव ने कहा है कि विपक्षी कुनबे में शामिल कुछ दलों के नेताओं को गलतफहमी हो गई है कि बिहार में मध्यावधि चुनाव होने वाला है। असल में उनकी स्थिति उस सियार की तरह है जो बार-बार छलांग लगाने पर भी अंगूर तक नहीं पहुंच पाता और कहता है कि अंगूर खट्टे हैं। विपक्षी दलों के नेता मध्यावधि चुनाव का बार-बार रट लगाकर असल में अपनी अपनी कमियों को छुपाना चाहते हैं।

इसके आगे उन्होंने कहा कि ऐसे नेता अपने कार्यकर्ताओं से ये तो नहीं कह सकते कि नक्कारेपन के कारण बिहार की जनता ने उन्हें सत्ता की कुर्सी पर नहीं बैठाया। इसलिए उलूल -जलूल बातें कर अपने कार्यकर्ताओं को भ्रमित करते रहते हैं। इनका प्रयास हमेशा भ्रम फैलाने और लोगों को गुमराह करने कह रहा है।

विपक्षी कुनबे के एक बड़े क्षेत्रीय दल के नेता की चिंता आजकल बिहार के विकास की होने लगी है। जिनके दल ने अपने शासनकाल में बिहार को विनाश के कगार पर खड़ा कर दिया, उनके मुंह से विकास की बात सुनकर किसी के मुंह से हंसी फूट पड़ेगी। असल में इन नेताओं का मकसद किसी को हित पहुंचाना नहीं है चाहे देश हो या जनता। इनका मकसद सिर्फ रायता फैला कर लोगों को गुमराह करना और अपना स्वार्थ साधना है।

यादव ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार है और सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। राज्य का विकास निर्बाध गति से होता रहेगा। विपक्ष और उनके नेताओं का मंसूबा कभी सफल होने वाला नहीं है।