कुलपति बोले, अभाविप के सहयोग लौटेगी पीयू की पुरानी गरिमा
पटना : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार प्रदेश का 62वां प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन पटना में 9-10 जनवरी 2021 को प्रेमचंद्र रंगशाला में हो रहा है। इसी कड़ी में इस अधिवेशन के पहले दिन परिषद प्रदर्शनी उद्घाटन किया गया।
इस अधिवेशन के प्रदर्शनी का उदघाटन पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो मधु वर्मा के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो अंजनी श्रीवास्तव, स्वागत समिति के सह मंत्री डॉ चद्रशेखर आज़ाद, प्रदेश सह मंत्री अभिषेक यादव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुजीत सान्याल मंच पे उपस्थित थे।
अनुशासन एवं व्यवहार के कारण हर जगह अपनी छाप छोड़ते हैं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता
वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी ने कहा कि आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने समाज में मिशाल कायम की है । साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अनुशासन एवं व्यवहार के कारण हर जगह अपनी छाप छोड़ते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सहयोग से हम विश्वविद्यालय की पुरानी गरिमा लौटा सकते हैं।
इसके आगे प्रो गिरीश कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार अपना काम करती है लेकिन उसकी प्रतिपुष्टि सामाजिक संगठन ही देते हैं। इस कार्य मे परिषद सदैव अग्रणी है। इस बात की चर्चा हर जगह होती है। किसी भी संस्था के आगे बढ़ने में परिषद के सहयोग को नजरंदाज नही किया जा सकता।
वहीं इस प्रो मधु वर्मा ने कहा कि यह प्रदर्शनी परिषद के कार्यों का लघु चित्र है। यँहा समस्त बिहार के कार्यों का उल्लेख है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो अंजनी श्रीवास्तव ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सदैव राष्ट्र हित छात्र हित विषय के साथ कार्य करती आई है। कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन श्री निवाश , क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन, प्रान्त संगठन मंत्री डॉ सुग्रीव , राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गौरव सुंदरम, व्यवस्था प्रमुख सुधांशु झा समेत समस्त बिहार से आये 200 प्रतिनिधि उपस्थित थे।