Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा बिहार अपडेट

छुट्टी देने से इंकार करने पर गुरूजी ने एचएम का सिर फोड़ा

आरा : पीरो प्रखंड के रामचंद्र प्लस टू उच्च विद्यालय के एक शिक्षक ने छुट्टी देने से इंकार करने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज कुमार की बेरहमी से पिटाई कर दी तथा उनका सर फोड़ दिया. जख्मी प्रभारी प्रधानाध्यापक का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीरो में कराया जा रहा है।

पीरो थानाध्यक्ष ने बताया कि विद्यालय के नियोजित शिक्षक भानू मंडल शुक्रवार को उपस्थिति पंजी में हाजिरी दर्ज करने के बाद दिन के 11 बजे ही छुट्टी लेकर विद्यालय से जाने की जिद कर रहे थे। लेकिन प्रभारी प्रधानाध्यापक ने यह कहकर छुट्टी देने से इंकार कर दिया कि इस समय विभागीय अधिकारियों द्वारा विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जा रहा। ऐसी स्थिति में किसी को समय से पहले विद्यालय छोडने की अनुमति नही दी जा सकती है।

इस बात को लेकर उक्त शिक्षक ने प्रभारी प्रधानाध्यापक से नोकझोंक शुरू कर दी। बावजूद इसके जब प्रभारी प्रधानाध्यापक ने छुट्टी देने से इंकार किया तो गुस्से में उक्त शिक्षक ने वहां पड़ी कील लगी लकडी से प्रधानाध्यापक पर ताबडतोड प्रहार शुरू कर दिया। जिससे प्रभारी प्रधानाध्यापक का सिर फट गया और वे बुरी तरह लहुलुहान होकर गिर पडे। वहां मौजूद दूसरे शिक्षकों ने किसी तरह बीच बचाव कर जख्मी प्रभारी प्रधानाध्यापक को अस्पताल पहुंचाया।
आरोपी शिक्षक के बारे में बताया जाता है कि वे अपनी पहुंच पैरवी के बल पर अक्सर अनाधिकृत रूप से विद्यालय से गायब रहते हैं। उनकी दबंग प्रवृति की वजह से विभागीय अधिकारी भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पाते हैं।