Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

कैबिनेट विस्तार से नीतीश ने पल्ला झाड़ा, भाजपा की ओर इशारा

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इस बार उनकी यह समीक्षा बैठक मुख्य सचिवालय में हुई। इस बैठक में उनके द्वारा खेत में जल की व्यवस्था को लेकर बातचीत हुई। वहीं इस बैठक के बाद कैबिनेट विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी बात कह दी है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिवालय से निकलते समय कैबिनेट विस्तार को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कल उनकी बैठक भाजपा के नेताओं के साथ हुई है। इस बैठक में राजनीति पर कोई बात नहीं हुई है। अगर कैबिनेट विस्तार हमारे हाथ में होता तो यह कब का हो गया होता। पहले हम शुरू में ही कर देते थे, इतनी देर कहां होती थी। हमने पहले ही बता दिया था, जब तक सहयोगियों की राय नहीं आयेगी, तब तक कैसे होगा।

वहीं पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी को फिर से बिहार बुलाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ये भाजपा के हाथ में है, इसकी हमको कोई जानकारी नहीं है।

दरअसल जानकारी हो कि गुरूवार को पटना भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने नीतीश कुमार और जेडीयू के अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह से मुलाकात की थी इसके बाद यह तय माना जा रहा था कि कैबिनेट विस्तार को लेकर सारा मसला सॉल्व हो चुका है । लेकीन नीतीश कुमार द्वारा दिए गए इस बयान के बाद मसला फिर से अनसुलझा सा लग रहा है।