Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट स्वास्थ्य

केंद्र से टीका मिलते ही शुरू होगा टीकाकरण- मंगल पांडेय

पटना : टीकाकरण के दूसरे चरण के ड्राई रन के संबंध में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि सूबे के कुल 114 चिह्नित स्थानों पर आज ड्राइ रन (पूर्वाभ्यास) चलाया गया। पटना में जहां 4 चयनित केंद्रों पर टीकाकरण को लेकर ड्राई रन हुआ, वहीं राज्य के सभी जिलों में तीन प्रकार के सत्र स्थलों पर ड्राई रन सफल रहा।

इनमें 30 सरकारी जिला अस्पताल, 9 मेडिकल काॅलेज सह अस्पताल, 16 निजी अस्पताल, 23 ग्रामीण एवं शहरी वाह्य सत्र एवं 36 अन्य स्थलों पर किया गया। आज हुए ड्राई रन पर संतोष जताते हुए श्री पांडेय ने बताया कि ड्राई रन को लेकर जहां मुख्यालय स्तर पर माॅनिटरिंग होती रही, वहीं स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों ने विभिन्न जगहों पर जाकर ड्राई रन का जायजा भी लिया।

पांडेय ने बताया कि टीकाकरण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से लगातार मदद और मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। इसके अलावे जरूरी संसाधन भी मुहैया कराया गया है। ड्राई रन के आधार पर ही आगे भी टीकाकरण का काम होना है, इसलिए दूसरे चरण के ड्राई रन के दौरान केंद्र सरकार के गाइड लाइन का पूरा ख्याल रखा गया। आगे भी गाइड लाइन के अनुसार टीकाकरण का काम होगा। इसके लिए सभी स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि को-विन पोर्टल में पंजीकृत लाभार्थियों का टीकाकरण होगा।

टीकाकरण एवं अन्य कार्यों के लिए पूर्व में ही सभी स्वास्थ्यकमियों को कई चरणों में प्रशिक्षित किया जा चुका है। दूसरे चरण के ड्राई रन में भी सोशल डिस्टेंसिंग एवं सरकार के आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन किया गया। सभी 38 जिलों में प्रत्येक जिले के सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों ने सत्र स्थल पर मौजूद रहकर ड्राई रन को सफल बनाया।