Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

तेलारी में डीएम ने किया रेडिमेड गारमेंट का शुभारंभ

नवादा : कोविड महामारी काल में दूसरे प्रदेशो से काफी संख्या में अप्रवासी श्रमिक जिले के कोने-कोने में आये हुए हैं। अहमदावाद, मुम्बई में जिला के कामगार कार्य करते थे। कोविड के दौरान वे अपने जिला में आये हैं। इन बेरोजगार कामगारों को रोजगार मुहैया करने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा के द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं।

वे बेरोजगार कामगारों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से जिला औद्योगिक नव प्रवर्तन कलस्टर राज्य के बारह से आये कामगारों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराने हेतु अप्रवासी रेडिमेड गारमेंट्स कलस्टर ग्राम-तेलारी, थाना-रूपौ, प्रखंड-रोह में जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा के कर कमलों द्वारा अप्रवासी रेडिमेड गारमेंट्स कलस्टर का शुभारम्भ किया गया। इसके तहत् अप्रवासी रेडिमेड गारमेंट्स कलस्टर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार के द्वारा 10 लाख रूपये का अनुदान मुहैया करायी गयी है। 05 कलस्टर को बढ़ावा देने हेतु दस-दस लाख रूपये का अनुदान देकर अप्रवासी कामगारों को रोजगार मुहैया कराना मुख्य उद्देश्य है।

कलस्टर में तैयार रेडिमेड गारमेंट्स को बाजार उपलब्ध कराने के लिए शहर में बने मॉल एवं बड़े छोटे दुकानदारों को जोड़ा जायेगा साथ ही यूनिफार्म उपलब्ध कराने के लिए स्कूलों (सरकारी एवं गैरसरकारी) को जोड़ा जायेगा। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी उमेश कुमार भारती, निदेशक डीआरडीए प्रशांन्त अभिषेक के साथ-साथ महाप्रबंधक उद्योग केन्द्र नवल किशोर पासवान, अंचलाधिकारी उपस्थित थे।