Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा

खराब मौसम से दलहन-तिलहन फसलों को हो रहा नुकसान

नवादा : जिले में लगातार चार- पांच दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव हो रहा है। आकाश में छिटपुट बादल छाए रहने से बारिश की आशंका जताई जा रही है। जिससे किसान चिंतित दिख रहे हैं। हल्की फुल्की भी बारिश होने की बजह से दलहन-तिलहन फसल को नुकसान पहुंच सकता है। अचानक मौसम खराब होने से किसान परेशान दिख रहे हैं। सूर्योदय से पहले ही बादल छाए रहते हैं।

किसानों का कहना है कि अभी दलहन व तिलहन की फसलों में फूल आया हैं। अगर बारिश हुई तो दलहन व तिलहन फसलों का फूल झड़ने का डर है। किसानों का कहना है कि अचानक मौसम में आए बदलाव के कारण दलहन-तिलहन की फसल को नुकसान पहुंचेगा। जिले के अधिकांश किसान रबी फसल के रूप में गेहूं के साथ तिल,चना, अरहर, मसुर, सरसो की पैदावार करते हैं। किसान खेत के मेड़ में बड़े पैमाने पर अरहर की फसल उपजाते हैं।

जिन किसानों के दलहन-तिलहन में फूल आ चुके हैं। किसान पौधे के खराब होने की आशंका से सहमे हुए हैं। किसान शैलेश सिंह, मनोज कुमार, करण कुमार ने कहा कि फुलहर हो रही तिल बारिश को बर्दाश्त नहीं कर पाती। किटाणुओं का प्रकोप बढ़ जाता है। अरहर, तिल व सरसों के फूल बारिश से झड़ जाते हैं। प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभय कुमार ने कहा कि बारिश गेहूं की फसल के लिए 75 फीसद लाभदायक होगा। दलहन-तिलहन को नुकसान पहुंच सकता है। किसान अगर दलहन-तिलहन लगे खेत की सिचाई कर दिए हैं तो उसमें पानी जमा न होने दें।