आरा : कोइलवर के सक्कड़ी के पास दिनदहाड़े अपराधियो ने बड़ी वारदात का अंजाम दिया है। कोइलवर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से आज शाम को 15 लाख रुपया निकाल कर सक्कड़ी चाय पीने जैसे ही प्रॉपर्टी डीलर ने कार रोकी तभी पल्सर बाइक्स पर सवार अपराधियो ने कार के शीशे को तोड़कर पैसे से भरा बैग ले भागे। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है साथ ही अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी भी कर रही है| घटना का अंजाम देने वाले अपराधियो के विषय मे आसपास के लोगो ने बताया कि कार से पैसा लेने के बाद पल्सर सवार अपराधी आरा की तरफ गये है।
मिली जानकारी के अनुसार आरा धरहरा के रहने वाले लड्डू यादव अपनी कार से कोइलवर स्थित पंजाब बैक से 15 लाख रुपया निकाल कर अपने घर वापस लौट रहे थे। लड्डू यादव ने बताया कि हमलोग जमीन खरीद बिक्री करते है तथा उसी मकसद से बैंक से 15 लाख रुपया निकाल कर जमीन मालिक को देने जा रहे थे। हमलोग सक्कड़ी के पास चाय पीने के लिए कार रोकी तभी अपराधियो ने घटना का अंजाम दिया है। 15 लाख रुपये की लूट मामले को लेकर कई अटकलें भी जारी है।
बताया जा रहा है कि जमीन कारोबारी धरहरा निवासी कुणाल कुमार और रंजीत सिंह कोइलवर के पंजाब नेशनल बैंक से रुपये निकालकर आरा जा रहे थे. इसी बीच वे पानी पीने के लिए सक्कड़ी में कार से नीचे उतरे. तभी बाइक सवार चोर गाड़ी का शीशा तोड़कर उसमें रखे 15 लाख रुपये लेकर फरार हो गए| हमलोग बैंक से कस्टमर को देने के लिए रुपये निकालकर आ रहे थे। सकडडी के पास हमलोग पानी पीने के लिए रूके थे। तभी ड्राइवर सीट का शीशा तोड़कर अपराधी रुपये लेकर भाग गए।
अब यह पता करना है कि बैंक से पैसा निकालने की बात आखिर अपराधियो को कैसे पता चली? या तो बैंक परिसर में अपराधियो की नजर होती है तथा रेकी कर घटना का अंजाम देते है, या कोई ऐसा शख्स जिसे इस बात की जानकारी थी कि आज जमीन खरीदने के लिए बैंक से पैसा निकाला जाएगा। पुलिस इन तमाम वकाया पर जांच करने की बात कह रही है। इस बाबत कोइलवर निवासी रामप्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस की गस्ती सिर्फ बालू या शराब के कारोबार करने वालो के लिए लगी है। इसलिए अपराधियों में पुलिस का ख़ौफ़ नही दिखता। आरा निवासी राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस सुस्त हो गयी है और पुलिस बल सड़को पर नही दिखता, अगर की गस्ती तेज होती तो अपराध नियंत्रण होता।