Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट मुजफ्फरपुर

06 जनवरी : मुजफ्फरपुर की मुख्य खबरें

आज बिहार गुरू डायरी एवं नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन

मुजफ्फरपुर : मिशन भारती रिसर्च इंफॉर्मेशन सेंटर के तत्वावधान में आमगोला स्थित शुभानंदी में किया गया। इस अवसर पर बिहार गुरु डायरी का लोकार्पण करते हुए बी० एन० मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के पूर्व कुलपति कवि साहित्यकार डॉ० रिपुसूदन श्रीवास्तव ने कहा कि इस डायरी से बिहार के प्रशासनिक पदाधिकारी से लेकर शिक्षा और चिकित्सा जगत के संदर्भ में संवाद करते हुए जानकारी हासिल कर सकते हैं‌।

इस डायरी में भारतीयता और संस्कृति का भी ध्यान रखा गया है। इसमें हिंदी तिथियों के साथ ही सूर्यास्त और सूर्योदय के समय का भी उल्लेख है। यह डायरी हमें लेखन के लिए भी प्रेरित करेगी ऐसा विश्वास है‌।पहली बार डायरी का लोकार्पण करते हुए मुझे अपार प्रसन्नता हो रही है कि मिशन भारती ने एक समाजोपयोगी और सांस्कृतिक कार्य किया है, इसके लिए मैं शुभकामनाएं और धन्यवाद देता हूं।

डायरी के संदर्भ में विस्तार से जानकारी देते हुए साहित्यकार डॉ० संजय पंकज ने कहा कि डायरी से लोग अमूमन यह अवधारणा बना लेते हैं कि उसके कोरे पन्नों पर कुछ लिखने की गुंजाइश रहेगी मगर यह डायरी सूचनात्मक और बहुउद्देशीय है। आप अपने संकल्प और विचार की अभिव्यक्ति के साथ ही अपनी भारतीय सांस्कृतिक परंपरा की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं। मिशन भारती के द्वारा किए गए अनेक समाजोपयोगी कार्यों के अंतर्गत यह भी एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक अभियान है जिसकी शुरुआत अगले नववर्ष के अवसर पर बुद्धिजीवियों, संस्कृतिकर्मियों, साहित्यकारों तथा पत्रकारों के बीच हुई।

मोबाइल के युग में हम लेखन से कट गए हैं ।यह डायरी हमें लेखन के लिए प्रेरित करेगी और जब पूरे वर्ष भर का लेखा जोखा वर्ष के अंतिम दिन हम लेंगे तो मूल्यांकन, आत्मपरीक्षण और प्रेरणा की संवेदनात्मक ऊर्जा प्राप्त करेंगे। बिहार गुरु डायरी तो एक माध्यम है मगर हमारा उद्देश्य एक दूसरे के प्रति शुभभाव व्यक्त करते हुए सकारात्मक और सांस्कृतिक मजबूत मुजफ्फरपुर तथा मजबूत बिहार का निर्माण है।

इस लोकार्पण समारोह में इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के साथियों के साथ ही, डॉ यशवंत,नवसंचेतन के युवा रंगकर्मी प्रमोद आजाद,सुमन वृक्ष, रजनी, दीनबंधु ,रामेश्वर द्विवेदी, चैतन्य चेतन, कुमार कृषानु, राजन गुप्ता, श्यामल श्रीवास्तव ,रंजीत श्रीवास्तव नंदकिशोर निराला, रंजीत राय,विक्रम सिंह आदि शताधिक लोगों की उपस्थिति रही। अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रेम भूषण ने कहा कि इस तरह के आयोजन से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।

मुख्यमंत्री की उपस्थिति पर अधिवेशन भवन में आयोजित की गई जल-जीवन-हरियाली कार्यकर्म

मुजफ्फरपुर : प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार, प्रभारी जिलाधिकारी सुनील कुमार झा, अपर समाहर्ता राजेश कुमार, अपर समाहर्ता आपदा अतुल कुमार वर्मा, डीआरडीए निदेशक चंदन चौहान, एडीएम विभागीय जांच-ओमप्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के साथ सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थिति में जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम आयोजित की गई।

मालूम हो कि सरकार के निर्देश के आलोक में प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को जल-जीवन-हरियाली दिवस आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। इस क्रम में इस वर्ष का आज पहला जल-जीवन-हरियाली दिवस का आयोजन किया गया। अधिवेशन भवन में आयोजित कार्यक्रम में जल-जीवन-हरियाली अभियान में जनभागीदारी विषय पर परिचर्चा की गई और पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर लोगों को अधिक से अधिक सजग और जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया।

उक्त आलोक में ही मुजफ्फरपुर जिला में स्थानीय डीआरसीसी में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जीविका दीदियां भी उपस्थित थी। इसके अतिरिक्त जिले के सभी प्रखंड कार्यालयों में भी जल- जीवन -हरियाली दिवस का आयोजन किया गया। प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ आम नागरिकों ने भी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए पर्यावरण संरक्षण पर आधारित कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट देखा एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर परिचर्चा करते हुए जल- जीवन- हरियाली अभियान को जन आंदोलन का रूप देने का संकल्प लिया।

सुनील कुमार अकेला की रिपोर्ट