Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

06 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

महिला से 16 हजार रुपये की ठगी

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय पंजाब नैशनल बैंक परिसर ने खुदरा के नामपर महिला से ठग ने 16 हजार रुपये की ठगी कर ली। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है। बताया जाता है कि मोहनपुर गांव की महिला गीता देवी बैंक से 20 हजार रुपये की निकासी कराने आयी थी। कांउटर से उसे 100- 100 रूपये का नोट दिया गया। पास रहे युवक ने महिला से खुदरा के एवज में 500 रूपये का नोट देने का झांसा दिया।

विश्वास में आ महिला ने 20 हजार रुपये की राशि दे दी। इसके एवज में मात्र 500 रूपये का आठ नोट कुल चार हजार रुपये देकर बैंक से फरार हो गया। महिला की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैंक का विडियो फुटेज के आधार पर मामले की जांच आरंभ की है। इस बावत महिला के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध धोखाधङी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

बैलगाड़ी से बिक्री के लिए ले जाया जा रहा लकड़ी जप्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावितसिरदला थाना क्षेत्र के पड़रिया जंगल में वन विभाग के वन पाल राजकुमार पासवान के नेतृत्व में वन कर्मियों ने सघन छापेमारी अभियान के क्रम में अवैध बैलगाड़ी पर जंगल का लदा लकड़ी के साथ जप्त कर लिया।

लकड़ी तस्कर कोसुम्हातरी निवासी बिनोद यादव गाड़ी व बैल को छोड़कर छापेमारी दल के भय से फरार हो गया। फॉरेस्टर ने बताया कि बैल को मुखिया नरेश यादव के जिम्मा पर मुक्त कर कारोबारी के विरूद्ध वन अधिनियम 1952 के तहत एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई आरम्भ की गयी है। मौके पर वन सिपाही मुकेश कुमार सिंह,पुन्ना रविदास, भारत कुमार, केटलगर्ड रामसरुफ यादव, आदि छापेमारी दल में उपस्थित थे।

टोला सेवक के घर लगातार दूसरी बार पुलिस ने किया छापेमारी, नहीं मिली शराब

नवादा : इन दिनों उत्पाद विभाग पटना कंट्रोल रूम से पुलिस को प्राप्त सूचना पर छापेमारी में पुलिस को बैरंग लौटकर फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। ताजा मामला सिरदला थाना क्षेत्र का है जहां कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के आधार पर एस आई पवन कुमार झा ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र के घघट पंचायत स्थित रामरायचक गांव में मध्य विद्यालय रामराय चक में कार्यरत टोला सेवक संजय चौधरी के घर छापेमारी कर तलाशी ली।

लेकिन शराब तो दूर शराब कि गंध तक पुलिस को नहीं मिली। जिसके बाद वापस लौटने के क्रम में पुलिस रास्ते में ही थी कि पुनः सूचना आ गयी जिसमें पुनः छापेमारी किए जाने पर बुद्धिजीवी ग्रामीणों व पुलिस के बीच कहा सुनी होने लगी। काफी समझाने के बाद फिर से सम्पूर्ण घर की तलाशी ली गया। लेकिन कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ। टोला सेवक एक ग्रामीण चिकित्सक के रूप में प्रैक्टिस भी करता है। गांव के बुद्धिजीवी के साथ मानिंदे होने के कारण छापेमारी से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

इधर थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि गलत सूचना कन्ट्रोल को दिया जा रहा है। कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर निश्चित रूप से छापेमारी व तलासी लेना पड़ता है। ऐसे पुलिस के साथ आम जनता जिन्हे शराब से कोई मतलब नहीं उन्हें भी परेशान होना पड़ रहा है। इस तरह का सूचना पटना कंट्रोल को भेजकर कुछ स्थानीय शरारती तत्व के लोग दुश्मनी साधने को लेकर करते हैं। छापेमारी के बाद ग्रामीणों से एस आई पवन झा ने आवश्यक पूछताछ किया है।

वहीं इस छापेमारी के बाद प्रखंड टोला सेवक संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामवतार राजवंशी के नेतृत्व में दर्जनों टोला सेवको ने बुधवार को थानाध्यक्ष से मिलकर बताया कि बेवजह टोला सेवक को परेशान करना बन्द करें। क्षेत्र में शराब कौन बेचता, कौन बनाता है इसकी जानकारी पुलिस को है । बावजूद उत्पाद विभाग पटना कंट्रोल को ग़लत सूचना दिए जाने पर सूचक के विरूद्ध कार्रवाई कर जेल भेजने की मांग की है।

बगैर कार्य कराये राशि की कर ली निकासी, जांच की मांग

नवादा : जिले के गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के भवनपुर पंचायत विकास मित्र ने बगैर कार्य कराये राशि की निकासी करा ली। इस बावत मुखिया ने जिला कल्याण पदाधिकारी को आवेदन देकर मामले की जांच के साथ राशि वसूली की मांग की है।

मुखिया संतोष कुमार का आरोप है कि विकास मित्र अनिल राम के नाम वर्ष 2013- 14 में योजना संख्या 14/13-14 के तहत भवनपुर टोला अलखडीहा में महादलित विकास भवन का निर्माण कराया जाना था। अबतक कार्य आरंभ तक नहीं हुआ लेकिन मापी पुस्तिका में कार्य दिखाकर 03 लाख 88 हजार 845 रूपये की निकासी करा ली गयी।

इसी प्रकार होरिलडीह महादलित विकास भवन योजना संख्या 41/14 व मोहगांय सामुदायिक विकास भवन का कार्य अबतक अपूर्ण रहने के कारण योजना का लाभ महादलित परिवार को नहीं मिल पा रहा है। ऐसा कनीय अभियंता की मिलीभगत से हुआ है। उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी से मामले की जांच कर राशि की वसूली सुनिश्चित कर कार्य आरंभ कराने की मांग की है।

पैक्स चुनाव में धांधली समेत अन्य मुद्दों के खिलाफ आमरण अनशन शुरू

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के ननौरा पैक्स में होने वाले चुनाव में धांधली व आपति का निराकरण नहीं करने के खिलाफ जदयू कार्यकर्ताओं के माध्यम से बुधवार को आमरण अनशन शुरू किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड कार्यालय नारदीगंज में आयोजित हुआ। अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार कुश्वाहा ने किया।

जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने कहा है कि बलवापर निवासी स्व0 प्रभुदयाल महतो का पुत्र कामता प्रसाद व राजेन्द्र प्रसाद का पुत्र मंजित कुमार है, जिनका ननौरा पैक्स के मतदाता सूची में क्रमश;1003 व 913 पर सह सदस्य के रूप में नाम अंकित है। आपति भी डाला गया है। लेकिन आपति का निराकरण नहीं हो सका है। जिससे सरकार की बदनामी हो रही है। जबकि पैक्स अध्यक्ष हरि रजक के माध्यम से सदस्यता रसीद काटी गयी है। क्योंकि पैक्स निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ व बीसीओ ने किसी दूसरे उम्मीदवार से राशि लेकर एक पक्षीय फैसला चुनाव में लेना चाह रहें हैं । इतना ही नहीं पदाधिकारियों ने राशि को लेकर पैक्स मतदाता सूची में उलट पुलट किया है।

सात निश्चय योजना में कमीशनखोरी बनी हुई है,इन्दिरा आवास में चुपके चुपके बिचौलियां के माध्यम से 15 हजार रूपये लिया जा रहा है,राशन कार्ड बनाने के नाम पर दो हजार रूपये लेकर बनाया जा रहा है। समस्या का समाधान होने तक आमरण अनशन जारी रहेगा। मौके पर जदयू जिला महासचिव अर्जुन यादव,प्रखंड सचिव प्रदीप यादव,युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रियरंजन सिंह,कैलाश चौहान,जितेन्द्र कुमार,देवनंदन मांझी,विनय कुमार गुप्ता,धन्नजय कुमार समेत अन्य जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहें। इधर, बीडीओ राजीव रंजन ने कहा सभी आरोप बेबुनियाद है,दावा आपति का निष्पादन नियमानुसार निपष्क्ष तरीके से किया गया है,यदि किसी व्यक्ति को आपति है तो उच्च अधिकारी के पास जाने के लिए स्वतंत्र है।

वही पूर्व पैक्स अध्यक्ष हरि रजक ने कहा वर्ष 2021 में इस पैक्स में चुनाव होना है,इस चुनाव को लेकर कुछ व्यक्ति मेरा फर्जी हस्ताक्षर युक्त सदस्यता रसीद का उपयोग कर रहे है,जो अवैध है। र्वष 2019 में मेरे द्वारा कोई भी सदस्यता रसीद नहीं काटा गया है,इस अवधि में मेरा फर्जी हस्ताक्षर बनाकर काटी गयी सदस्यता रसीद है। जो विभागीय स्तर पर अबैध मानकर निरस्त करने के लिए शपथ के साथ आवेदन पत्र बीडीओ को दिया है।

सीओ ने हटाया अतिक्रमण

नवादा : जिले केनारदीगंज बाजार स्थित ढाढर नदी के समीप स्थानीय लोगों के माध्यम से बिहार सरकार की भूमि को अतिक्रमण किया जा रहा है। भूमि पर शेड व अन्य मकान बनाये जा रहे थे। इसके अलावा नदी के किनारे जाने वाली कच्ची मार्ग पर भी कुछ लोगो के माध्यम से मिट्टी भर कर दुकान बनाने के उदेश्य से अतिक्रमण किया जा रहा था। यह हाल नारदीगंज से धनियावां जाने वाली मार्ग का है। आये दिन लोग नदी का भी अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे है।

अतिक्रमण करने का कार्य कई दिनो से चल रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर सीओ अमिता सिन्हा बुधवार को पुलिस बल के साथ अतिक्रमण स्थल पर पहुंचे,और उक्त स्थल पर अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया गया। सीओ ने बताया गुरूवार को जेसीबी मशीन लाकर बिहार सरकार की भूमि पर अवैध दखल करने वाले भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया जायेगा। मौके पर राजस्व कर्मचारी राणा अरविन्द कुमार राणा,एएसआई विश्वनाथ प्रसाद यादव पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

चौकीदार का हृदय गति रुकने से निधन

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना में कार्यरत चौकीदार अलखदेव यादव का निधन ह्नदय गति रूक जाने से मंगलवार की रात हो गया। वे मसौढ़ा गांव के रहने वाले थे। घटना की खबर मिलते ही स्वजनो व शुभचिंतको में शोक की लहर दौड़ पड़ी। परिजनों का रोकर बुरा हाल हो रहा था।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम कुमार पांडेय,दफादार चंद्रमौली सिंह,चौकीदार उमेश पासवान,परशुराम यादव,छोटेलाल यादव,सुनील यादव,पैक्स अध्यक्ष सिद्धेश्वर प्रसाद के अलावा पुलिस कर्मी मृतक के पैतृक आवास पर पहुंचे,और शोक संतप्त परिजनों से मिलकर दुख व्यक्त करते हुए ढांढस बधाया। कहा गया कि इनका असामायिक निधन सेवाकाल मे हो गया है। सरकार के द्वारा सभी लाभ सरकारी प्रावधानों के मुताबिक मृतक के आश्रित को मिलेगा।