नवादा : मंगलवार को नगर भवन, नवादा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ’’जल जीवन हरियाली अभियान दिवस में जन भागीदारी’’ विषय पर लाईव वेबकास्टिंग के माध्यम से परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जल जीवन हरियाली दिवस के अवसर पर प्रत्येक महीने के प्रथम मंगलवार को जिला स्तर पर सभी प्रखंड एवं पंचायतों में इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा द्वारा निर्देश सभी पदाधिकारी को दिया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित उप विकास आयुक्त को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत इससे जुड़े सभी योजनाओं में तेजी लायें। पोखर, तालाब, पईन, सॉक पिट निर्माण कर जल श्रोतों को दुरूस्त किया जाय। पौधारोपण के कार्यां में तेजी लायी जाय। जल जीवन हरियाली कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा नवादा जिले का नाम बार-बार लिया गया। गंगा जल उद्धव योजना अन्तर्गत नारदीगंज प्रखंड में गंगा के जल को लाने का कार्य प्रगति पर है। इस योजना के पूर्ण होते ही नवादा वासियों को जल की कमी नहीं होगी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारीगण एवं जीविका समूह की दीदीयों को एक-एक पौधा देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा ने कहा कि जल जीवन हरियाली दिवस के प्रथम मंगलवार को उपलब्ध कराये गए पौधे को अपने-अपने खाली पड़े जमीन में जरूर लगायें। इसके अलावे पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जीवन को बचाने के लिए बृक्षारोपण बहुत जरूरी है। प्राकृतिक से छेड़-छाड़ करने के लिए कहीं न कहीं हम मानव ही दोषी हैं। इस दोष की भरपायी पर्यावरण को बचाकर ही की जा सकती है। उन्हांंने जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जल जीवन हरियाली में हुई उपलब्धी को प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोसल मीडिया के द्वारा वृहद प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें।
जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा के द्वारा नगर भवन परिसर को साफ-सुथरा एवं सुंदर बनाने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद कन्हैया कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि परिसर में बने तालाब का सौन्दर्यीकरण करना सुनिश्चित करें साथ ही परिसर में बने फब्बारे को भी डेवलप करें। इस अवसर पर समान्य शाखा पदाधिकारी संतोष झा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश भारती, अनुमंडल पदाधिकारी, रजौली चन्द्रशेखर आजाद, निदेशक, डीआरडीए प्रशांन्त अभिषेक, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, जीविका प्रबंधक पंचम दांगी के अलावे जिला के अन्य वरीय पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे।