पटना : गांधी मैदान में कल 22 नवम्बर से समय इंडिया ट्रस्ट, नई दिल्ली की ओर से राष्ट्रीय पुस्तक मेला का आयोजन किया है। पुस्तक मेला का उदृाटन विधायक संजीव चौरसिया, नीतीन नवीन और पटना के डीएम रवि कुमार संयुक्त रूप से करेंगे। इस पुस्तक मेला का थीम होगा-‘डिजिटल समय में पुस्तकें।’ यह पुस्तक मेला दिन के 11 बजे से रात्रि 8:30 तक प्रतिदिन चलेगा। 2 दिसम्बर तक कुल ग्यारह दिनों तक पुस्तक प्रेमी इसका लाभ उठा सकेंगे। इसमें देशभर से 80 से ऊपर प्रकाशकों व वितरकों का जमावड़ा लगेगा और 100 से ऊपर स्टाल लगेंगे। यह जानकारी समय इंडिया के मैनेजिंग ट्रस्टी चंद्रभूषण ने आज मीडिया को दी। उन्होंने यह भी बताया कि यह संस्था करीब 8 राज्यों में 200 से ऊपर पुस्तक मेला का आयोजन कर चुकी है। लेकिन पटना में संस्था पहली बार पुस्तक मेला का आयोजन कर रही है। भूषण ने कहा कि मौजूदा दौर में प्रिंट मीडिया के सामने भयानक चुनौती है, पुस्तक खरीद कर पढ़ने वाले पाठक कम हुए हैं। इन्ही चुनौतियों से निपटने के लिए पुस्तक मेला जैसे प्लेटफॉर्म की बेहद आवश्यकता है। चंद्रभूषण ने स्वयं 36 से ऊपर पुस्तकें लिखी है और कई राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है। मेला अवधि के दौरान शौक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है। स्कूल, कॉलेज के छात्र छत्राओं के लिए सोमवार से शुक्रवार तक परिचय पत्र दिखाने पर मेला में नि:शुल्क प्रवेश मिल सकेगा। शेष पाठकों से सहयोग राशि के तौर पर 10 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।
सोनू कुमार
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity