Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

भाजपा नेता बोले, किसी दल के विधायकों के व्यक्तिगत संपर्क से सरकार को फर्क नहीं

भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद आर के सिन्हा ने कहा कि बिहार में बहुत सारे विरोधी दलों के नेता अब यह कह रहे हैं कि दर्जनों भाजपा के विधायक हमारे संपर्क में है। हम उनको तोड़ कर सरकार बना सकते हैं। ऐसे कहने वाले लोगों को मैं कहना चाहूँगा कि मेरे संपर्क में भी राजद और कांग्रेस के तमाम विधायक हैं।

आर के सिन्हा ने कहा कि व्यक्तिगत और पारिवारिक संपर्क अलग विषय होता है। मेरा उनसे संपर्क है, उनके पिता से भी संपर्क था, उनके चाचा से संपर्क था। संपर्क है तो अगर कोई मुझे चाचा जी कहता है तो क्या वह हमारे लिए अपनी पार्टी छोड़ देगा? यह बहुत ही गलत सोच है। सेवा का कार्य करना चाहिए। जनता का काम करना चाहिए।

नेताओं को बेकार प्रत्याशा में नहीं रहना चाहिए, नहीं तो बकरे के पीछे पीछे घुमते रह जायेंगे, लेकिन कुछ मिलेगा नहीं। इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कहूँगा। बेकार प्रत्याशा सेबचिए, जनता का काम करना चाहिए, इसी से राज्य का भला होगा।

विदित हो कि कुछ दिनों से बिहार में राजनीतिक बदलाव व राजनीतिक संकट की बात कही जा रही है। इसको लेकर कहा जा रहा है कि जदयू के 17 विधायक राजद के संपर्क में हैं और वे लोग कभी भी पाला बदलकर राजद में शामिल हो सकते हैं और तेजस्वी को मुख्यमंत्री बना सकते हैं।

वहीं, बीते दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए कहा था कि राज्य में कोई राजनीतिक संकट नहीं है। हम चुनौतियों के बारे में नहीं सोचते, सिर्फ काम करते हैं।