Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट

बिहार : आमिर सुबहानी, चंचल कुमार समेत 29 आईएएस इधर से उधर

पटना : बीते दिन यानी 2020 के आखिरी दिन बिहार सरकार ने 29 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। इनमें प्रधान सचिव से लेकर कई जिलों के अधिकारी भी शामिल हैं।

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को सामान्य प्रशासन विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद से मुक्त कर दिया गया है। हालांकि, उन्हें अब मद्य निषेध विभाग और निगरानी विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

वहीं, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया। के सेंथिल को नया गृहसचिव बनाया गया।

वहीं, पटना डीएम कुमार रवि को भवन निर्माण में सचिव बनाया गया है। चंद्रशेखर सिंह को पटना का नया डीएम बनाया गया। वहीं, अवनीश कुमार सिंह को जमुई, प्रणब कुमार को मुजफ्फरपुर, जे प्रदर्शनी को अरवल, सज्जन आर को शिवहर, श्याम बिहारी मीणा को मधेपुरा, सुब्रत कुमार सेन को भागलपुर का डीएम बनाया गया।

नवदीप शुक्ला को कैमूर का डीएम बनाया गया। इसके अलावा नवल किशोर चौधरी को गोपालगंज, धर्मेंद्र कुमार को सासाराम, नीलेश रामचंद्र को सारण तथा अमित कुमार को मधुबनी का डीएम बनाया गया।

वहीं, पंकज दीक्षित को तकनीकी निदेशक उद्योग विभाग, रवि शंकर चौधरी को अपर सचिव स्वास्थ्य विभाग तथा वर्षा सिंह को वन विभाग के संयुक्त सचिव बनाया गया।