साल के अंतिम दिन चंपारण का दौरा करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साल के अंतिम दिन चंपारण का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री यहां रेडीमेड कपड़े को लेकर चल रही इकाईयों का मुआयना करेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल चंपारण जिले के बेतिया अनुमंडल अंतर्गत चनपटिया जाएंगे। यहां मुख्यमंत्री नीतीश चनपटिया के बाजार समिति में चल रही रेडीमेड कपड़े की इकाईयों को देखेंगे। वह दिन में 11.30 बजे चनपटिया पहुंचेंगे। उनके साथ उपमुख्यमंत्री रेणु देवी भी मौजूद रहेंगी।
दरसअल यहां कोरोना संक्रमण के दौर में बिहार से बाहर काम कर रहे प्रवासी मजदूर जब लॉकडाउन लगने के कारण वापस घर लौटे तब काम की तलाश में वापस वहां ना जाकर अपने गांव में ही रेडीमेड कपड़ों की इकाई लगाई। यह व्यापार केंद्र सरकार द्वारा संचालित आत्मनिर्भर भारत अभियान का सबसे बड़ा उदाहण है।
इस योजना के तहत उन लोगों का बहुत बड़ा फायदा मिला है जो अब तक कहीं दूसरे किसी कंपनी में श्रमिक की तरह काम कर रहे थे अब वह खुद मालिक बन गए हैं और 20 लाख की निवेश में वह करोड़ों का टर्नओवर कर रहे हैं।