Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

बिहार को मिला डिजिटल इंडिया पुरस्कार

पटना : राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने डिजिटल गवर्नेंस के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों का सम्मान किया । इस दौरान में राम नाथ कोविंद ने बिहार को भी डिजिटल इंडिया पुरस्कार प्रदान किए।

बिहार को डिजिटल इंडिया का सम्मान कोरोना काल में सरकार द्वारा बिहार के लोगों को समय से राहत पहुंचाने के लिए प्रदान किया जा रहा है। कोविड-19 के दौरान नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने के लिए की गई अभिनव पहल को भारत सरकार ने सराहा है।

इसी कड़ी में आपदा प्रबंधन के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार से विशेष बातचीत की। वहीं बिहार को डिजिटल अवॉर्ड मिलने पर उन्होंने कहा कि बिहार स्वास्थ के क्षेत्र में भी बहुत जल्दी आगे बढ़ेगा । उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान डिजिटल मीडियम ही एकमात्र मीडियम था जिससे लोगों को जोड़ा जा सकता था डिजिटल माध्यम से लोगों को कोरोना के समय राहत देने की पूरी कोशिश रही । उन्होंने कहा कि इस दौरान हम लोगों ने करीब 21 लाख लोगों को सीधा लाभ पहुंचाया।