Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट

सूबे में महंगा होगा बालू

पटना: कैबिनेट की बैठक में नीतीश सरकार ने आज कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। आज की बैठक में 11 एजेंडे पर मुहर लगी है। कैबिनेट ने सबसे अहम निर्णय लेते हुए बिहार में बालू घाटों की बंदोबस्ती 31 दिसंबर को समाप्त हो रही थी जिसका विस्तार किया। अब बालू घाट को 31 मार्च 2021 तक के लिए विस्तारित किया गया है।

साथ ही 2021 में बंदोबस्ती राशि में 50 फीसदी की वृद्धि की गई है। इसका असर उपभोक्ताओं पर पड़ने वाला है। कोरोना को लेकर वक्त में बढ़ोतरी की गई है।

बिहार नगरपालिका अधिनियम 2020 के तहत नए नगर पंचायत का गठन होगा। इसको लेकर नए अधिनियम पर मुहर लग गई है। उच्च न्याय सेवा नियमावली 2020 का गठन किया गया। उच्च शिक्षा परिषद नियमावली 2020 का गठन किया गया।

छठे वित्त आयोग की अवधि में वृद्धि की गई है। इसे बढ़कर 31 मार्च 2021 तक के लिए किया गया। इससे पहले 29 जनवरी 2020 को छठे वित्त आयोग की अवधि में वृद्धि हो चुकी है। अब 31 मार्च 2021 तक के लिए एक्सटेंशन मिला है।