जल संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक कर रही अतुल्य गंगा की टीम

0

सारण : अतुल्य गंगा की टीम द्वारा गंगा संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत ‘पानी रे पानी’ अभियान के तहत बिहार के सारण जिला अंतर्गत मांझी पंचायत में गंगा और जल संरक्षण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम के संयोजक पंकज मालवीय ने कहा कि ‘पानी रे पानी’ अभियान के तहत पूरे देश में जल संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक किया जाता है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान में लोगों के द्वारा जल की अधिक से अधिक मात्रा में बर्बादी की जा रही है इस कारण पोखरे, नदी, तालाब सूखते हुए नजर आते हैं।

swatva

उन्होनें बताया कि इस अभियान का मुख्य मकसद नदियों के किनारे बसे गांव एवं शहरों में जाकर लोगों को नदियों, तालाब समेत परम्परागत जल श्रोतों के महत्व और वर्तमान की स्थितियों से वाक़िफ़ करना और उनकी रक्षा के लिये जनप्रयास को प्रेरित करना है।

उन्होंने कहा कि इस यात्रा के क्रम में हमारी टीम द्वारा आमलोगों, जनसंगठनों और स्कूली बच्चों के साथ संवाद स्थापित किया जाता है ताकि वे इस बात से वाक़िफ़ रहे कि यदि अब नहीं चेते तो आने वाले समय में हालात भयावह होने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here