पटना/जोधपुर/गया : पार्वती जांगिड़ की आठ दिवसीय सैनिक और सीमा क्षेत्र संवाद यात्रा का सशस्त्र सीमा बल के विशेष ऑपरेशन का समापन आज गया में हुआ।
इस दौरान कार्यक्रम में पार्वती ने जवानों को सम्बोधित करते हुए ड्रग्स व मानव तस्करी रोकने, बॉर्डर सुरक्षा में उत्कृष्ट योगदान, नक्ससल ऑपरेशन में विशेष भूमिका निभाने वाले वीर जवानों को युवा संसद,भारत की तरफ से उत्कृष्टता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया तथा सभी सीमा प्रहरियों को तिलक कर रक्षासूत्र बाँध उनकी दीर्घायु, स्वस्थ-सुखद जीवन की प्रार्थना की।
एसएसबी की अद्वितीय सुरक्षा प्रणाली और सामाजिक सरोकारों को बिग सैल्यूट
सीमा सुरक्षा के लिए आह्वान करते हुए पार्वती ने कहा कि एसएसबी की अद्वितीय सुरक्षा प्रणाली और सामाजिक सरोकारों को बिग सैल्यूट। भारत के सम्मान और संप्रभुता को विश्व-पटल पर अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए सीमाओं की सुरक्षा अति आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि भीष्म पितामह के शब्दों में देश की सीमा माता के वस्त्र के समान होती है एवं उसकी रक्षा करना पुत्र का प्रथम कर्तव्य है। हमारे पूर्वजों और मनीषियों ने इस महत्व को समझा था और इसके पालन के लिए सर्वस्व अर्पित करने के उदाहरण रूप में स्वयं को प्रस्तुत किया था। इसलिए भारत अतीत-काल से अनेक प्रकार की चुनौतियों का सामना करते हुए भी सुरक्षित रहा।
सीमान्त क्षेत्रों में लोगों को जागरूक कर रही पार्वती जांगिड़
जवानों को सम्बोधित करते हुए सिस्टर ऑफ़ सॉल्जर, सिस्टर ऑफ़ बीएसफ, सिस्टर ऑफ़ एसएसबी पार्वती ने कहा की मैं सुदूर बॉर्डर पोस्टों पर जा जाकर जवानों को सम्मानित कर रही हूँ और उनकी कलाई पर रक्षासूत्र भी बांध रही हूँ, इससे जवानों का हौंसला अफजाई होती है जो मेरे लिए ख़ुशी की बात है साथ ही सीमान्त क्षेत्रों में लोगों को जागरूक कर रही हूँ, उन्हें राष्ट्रीय कर्तव्य के प्रति प्रेरित कर उन्हें अहसास करा रही हूँ की सेकंड लाइन ऑफ़ डिफेन्स आप ही हैं।
इन आठ दिनों में पार्वती ने भारत नेपाल का बॉर्डर और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस पुरे प्रवास के दौरान अलग अलग कार्यक्रमों में युवा संसद,भारत की चैयरपर्सन और ग्लोबल गुडविल एम्बेसडर पार्वती ने आईजी सहित 21 अधिकारिओं व लगभग 121 जवानों को ड्रग्स व मानव तस्करी रोकने, बॉर्डर सुरक्षा में उत्कृष्ट योगदान, नक्ससल ऑपरेशन में विशेष भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया।
उच्च कोटि की उपलब्धि एवं सेवा को उच्च कोटि का सम्मान एसएसबी पटना के जांबाज महानिरीक्षक आईपीएस संजय कुमार को भारत श्री सम्मान और अंतरराष्ट्रीय पदक भारत का सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ाने में आईपीएस संजय कुमार के बहुमूल्य योगदान को देखते हुए युवा संसद भारत और भारत श्री सम्मान समिति,नई दिल्ली की तरफ भारत के राष्ट्रीय प्रतिष्ठित पुरुस्कारों में से एक भारत श्री सम्मान प्रदान किया गया।
आईपीएस संजय कुमार की उत्कृष्ट लीडरशिप, भिन्न भिन्न नक्सल ऑपरेशन, मानव तस्करी रोकने, नारकोटिक्स कंट्रोल में सराहनीय योगदान को मान्यता देते हुए भारत श्री सम्मान के साथ यूएनएसडीजी-सीजीआईएम की ओर से अंतरराष्ट्रीय पदक भी प्रदान किया गया।
पार्वती जांगिड़ यूएनएसडीजी-सीजीआईएम की ग्लोबल गुडविल एम्बेसडर है साथ ही उन्हें प्रेसिडेंट ऑफ ऑनर का पॉवर दिया गया है। जिसके फलस्वरूप वे सेंटर के इंटरनेशनल मेडल और मानद उपाधियों को यूएन कंट्रीज में मानवता, पीस, बहादुरी, सेवा, मानव तस्करी रोकने, यूएन सतत विकास लक्ष्य इत्यादि क्षेत्रों में प्रदान कर सकती हैं। फिलहाल भारत के लिए 5 अंतरराष्ट्रीय पदक रिजर्व हुए थे जिसमें 2 एसएसबी के बहादुर जवानों को प्रदान किये गए।
32वीं वाहिनी के कमांडेट दीपक सिंह को भी इंटरनेशनल ब्रेवरी मेडल दिया गया । जानकारी हो कि 32वीं वाहिनी को ‘‘प्राइड ऑफ एसएसबी‘‘ कहा जाता है।
इसके साथ ही यूएन मिशन कोसावो व सूडान में बहुमूल्य योगदान के लिए डीआईजी के रंजीत व कमांडेट राजन कुमार श्रीवास्तव ‘‘भारत श्री‘‘ से सम्मानित किया गया।
वहीं आईजी संजय कुमार ने कहा की सीमा प्रहरियों में आप हौंसला बढ़ाने और सीमान्त क्षेत्रों सहित पुरे देश में राष्ट्र जागरण का जो बिगुल बजाने का जो पुण्य कार्य कर रही हैं, इसे हम सब जवान सैल्यूट करते हैं, आपके यह कार्य हमें भी प्रेरित करते हैं ,हमारे जवानों के लिए आप प्रेरणाश्रोत है।