केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं। इस दौरान वह जॉयनगर विधानसभा के दक्षिण बारासात में चाय पे चर्चा कार्यक्रम एवं गृह सम्पर्क अभियान में भी भाग लिया। इसी कड़ी में नित्यानंद राय ने पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है।
केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार किसान , गरीब एवं पिछड़ो की विरोधी है।उन्होनें कहा कि 2014 में नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से लगातार देश से ग़रीबी मिटाने के लिये कार्य हो रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जन धन योजना , उज्ज्वला योजना , आयुष्मान भारत , किसान सम्मान निधि योजना सहित अनेकानेक कल्याणकारी योजना देशवासियों के लिये शुरू किया गया है लेकिन बंगाल की ममता बनर्जी सरकार 80 से अधिक केन्द्रीय गरीब कल्याण की योजना को बंगाल में लागू नही कर रही है।
उन्होनें कहा कि देश के किसानो को 25 दिसम्बर को 18 हज़ार करोड़ प्रधानमंत्री जी के एक क्लिक पर सीधे खाते में पहुँचा लेकिन बंगाल के 76 लाख किसान इससे वंचित रह गये ।
राय ने कहा कि बंगाल में लोकतंत्र नहीं है । हिंसा और आतंक का माहौल बना कर तृणमूल के नेता और कार्यकर्ता भ्रष्टाचार में लिप्त है जिसे जनता बर्दाश्त नही करेगी और आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को दो तिहाई बहुमत से सरकार बनायेगी ।