लोकतंत्र को काल्पनिक बताना सबसे बड़ा झूठ, माफी मांगें राहुल- सुशील कुमार मोदी
पटना : बीते दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि देश में कोई लोकतंत्र नहीं है, ये सिर्फ कल्पना में हो सकता है लेकिन वास्तव में नहीं है। अब राहुल के बयान पर निशाना साधते हुए राज्यसभा सदस्य व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे पर लगातार झूठ बोला। इस मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से माफी भी मांगनी पडी, फिर भी वे अपने बयानों के प्रति गैरजिम्मेदार ही बने रहे।
उन्होंने कहा कि कृषि कानून के विरुद्ध दो करोड किसानों के हस्ताक्षर और भारतीय लोकतंत्र को काल्पनिक बताना उनका नवीनतम झूठ है। उन्हें इस साल के सबसे बडे झूठ के लिए जनता से माफी माँगनी चाहिए। असल में कांग्रेस सत्ता से बाहर होने का सच नहीं पचा पा रही है। जिन्हें बिहार में सत्ता जाने का सच नहीं पच रहा वे मध्यावधि चुनाव की भविष्यवाणी कर रहे हैं।
सच तो यह है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लेकतंत्र उस जम्मू-कश्मीर में भी मजबूत हुआ, जहां 70 साल में पहली बार जिला परिषद के चुनाव सम्पन्न हुए।
अन्य ट्वीट में सुमो ने कहा कि कांग्रेस, राजद और वामपंथी दलों ने नये कृषि कानून पर यदि झूठ न फैलाया होता, तथ्यों पर अपना रुख तय किया होता और किसानों के कंधे का इस्तेमाल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजनीतिक द्वेष निकालने से परहेज किया होता, तो गतिरोध अब तक खत्म हो गया होता। जब सरकार छह सूत्री सुझाव मानने को तैयार है और प्रधानमंत्री बातचीत के लिए कह रहे हैं, तब भी यदि किसान एक महीने से इतनी सर्दी में धरना दे रहे हैं, तो इसके लिए विपक्ष का रवैया जिम्मेवार है।