आरा में उर्वरक विक्रेताओं के लिए 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ

0

आरा : कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा के तत्वावधान में उर्वरक विक्रेताओं के लिए 15 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स का शुभारंभ किया गया! कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया! मौके पर महाप्रबंधक उद्योग भोजपुर वरीय वैज्ञानिक प्रधान केवीके डॉ प्रवीण कुमार द्विवेदी उपस्थित थे।

जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया की यह कार्यक्रम मैनेज हैदराबाद के निर्देशन में चलाया जा रहा है इसमें प्रशिक्षण में भाग लेने वाले व्यक्तियों को उर्वरक प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी उन्होंने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को ध्यान पूर्वक प्रशिक्षण लेने की अपील की। महाप्रबंधक उद्योग ने आशा व्यक्त की कि प्रशिक्षण काफी लाभकारी होगा एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर सभी लोग अपना व्यवसाय प्रारंभ करेंगे इससे उनकी आर्थिक स्थिति समृद्ध होगी।

swatva

डॉ प्रवीण कुमार द्विवेदी ने कहां की इस अवसर का लाभ प्राप्त कर सभी लोग उर्वरक प्रबंधन एवं कृषि संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर नए रोजगार का सृजन करेंगे और किसानों को नई तकनीक की जानकारी से भी अवगत कराएंगे।

कार्यक्रम में निदेशक आत्मा सुशांत कुमार उप परियोजना निदेशक आत्मा राणा राजीव रंजन कुमार कृषि वैज्ञानिक डॉ शशि भूषण कुमार शशी, डॉ सच्चिदानंद सिंह, डॉक्टर अनिल कुमार यादव एवं प्रखंड तकनीकी प्रबंधक विनय कुमार ने भी विस्तार से जानकारी प्रदान किया। 15 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स में कुल 30 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया! कार्यक्रम का संचालन यूनिवर्स आत्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन परियोजना निदेशक आत्मा ने किया।

राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here