Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पटना बिहार अपडेट

पूंजीपतियों के खिलाफ ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक का बिहार सम्मेलन

पटना : नेताजी का अर्थ साम्राज्यवाद के खिलाफ लड़ना, नेताजी का अर्थ हर जाति, हर कौम में एकता बनाना। नेताजी का अर्थ समाजवादी आर्थिक निति में साथ देना। नेताजी का अर्थ गरीबों के हक में लड़ना है। यह बातें आज पूंजीवादियों के खिलाफ आईएमए हॉल में आयोजित ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक के बिहार राज्य सम्मेलन में वक्ताओं द्वारा कही गई।

कलकत्ता में 12 से 16 दिसंबर तक होने वाली ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक पार्टी के 18 वें सम्मेलन के आयोजन के लिए पार्टी द्वारा हरएक प्रान्त में इसका सम्मेलन कराया जा रहा है। इनका कहना है कि देश में लोकतंत्र के नाम पर पूंजीतंत्र हो रहा है। और इसके चलते 70 वर्षों के बाद भी देश में भुखमरी, बेरोजगारी, अशिक्षा पर काबू नहीं पाया गया है। उनका मानना है कि देश में गरीबों की संख्या घट नहीं रही और करोड़पतियों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। उनके द्वारा 400% अमीरों की संख्या में बृद्धि हुई है। उनके द्वारा बिहार में गठबंधन बनाने और तोड़ने पर भी कटाक्ष किया गया। सरकार पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने नोटबंदी को केवल ब्लैकमनी को व्हाईट मनी में बदलने का एक साधन मात्र बताया।

(राजन कुमार)