नवादा : जिले में गोविन्दपुर के बाद अब पकरीबरावां थानाध्यक्ष सरफराज इमाम और वहां के कुछ पुलिस अफसरों के खिलाफ जनप्रतिनिधियों ने माेर्चाबंदी की है। खाकी के खिलाफ खादी का यह ऐलान कथित मनमानी एवं अत्याचार को लेकर है। 24 दिसंबर को मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया है।
उपप्रमुख दिनेश सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि मनोज साव, मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव, भाजपा अध्यक्ष मुकेश सिंह सहित कई लोगों ने वहां के पुलिस पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी नवादा, पुलिस अधीक्षक नवादा, एसडीओ नवादा, एसडीपीओ पकरीबरावां तथा अंचलाधिकारी को आंदोलन की जानकारी दी है। जनप्रतिनिधियों ने कहा की थानाध्यक्ष सरफराज इमाम, प्रशिक्षु दरोगा नवनीत पाठक, विनोद कुमार सिंह, निलेश कुमार सिंह, मनीष कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी का अत्याचार चरम पर पहुंच चुका है।
आए दिन आम लोगों के साथ गाली गलौज, मारपीट, झूठा मुकदमा कर निर्दोष लोगों को फंसाकर भय का माहौल बनाना और मोटी कमाई का धंधा बना लिया है। वरीय अधिकारियों से वैसे पुलिस पदाधिकारी पर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है। अन्यथा 28 दिसंबर को पुलिस अनुमंडल कार्यालय में सामूहिक अनशन करने का ऐलान किया है। अब आने वाले समय में साफ होगा कि आंदोलन की चेतावनी का कितना और क्या असर पुलिस अधिकारियों पर होती है ।