अंचलों में भी मिलेगा अलाव का ताव

0

पटना : बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है। इसको लेकर राज्य के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से फोन पर बात कर विभाग द्वारा शीतलहर के प्रकोप से निजात दिलाने के उद्देश्य से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली।

इसके बाद उन्होंने कहा कि आम जनमानस को शीतलहर के प्रकोप से बचाने हेतु सभी अंचल स्तर से प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था जारी रखी जाए एवं इसके लिए अतिरिक्त आवंटन की जरूरत हो तो उसे मुहैया कराया जाए।

swatva

गौरतलब है कि आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा सभी जिलों को अलाव की व्यवस्था हेतु पूर्व में आवंटन सुलभ कराए गए हैं एवं सभी जिलों से संपर्क कर लगातार स्थिति की जानकारी विभागीय स्तर से ली जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here